Homeहरियाणाहिसार में धरने पर बैठे लोग: 4 महीने से अधूरा पड़ा...

हिसार में धरने पर बैठे लोग: 4 महीने से अधूरा पड़ा गली का निर्माण, पार्षद और ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप – Uklanamandi News


धरने पर बैठे लोग अपनी बात कहते हुए।

हिसार जिले के बरवाला के वार्ड नंबर-9 में लोग अपनी गली की बदहाल स्थिति से परेशान होकर रविवार को धरने पर बैठ गए। लोगों का कहना है कि गली का निर्माण कार्य पिछले चार महीने से अधूरा पड़ा है, जिससे उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने

.

धरने पर बैठे नागरिकों ने बताया कि गली की खुदाई चार महीने पहले शुरू हुई थी, लेकिन अब तक इसे पूरा नहीं किया गया। गली में चारों ओर गड्ढे, टूटी हुई नालियां और मिट्टी का ढेर पड़ा हुआ है, जिससे लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है। बारिश के दिनों में यह समस्या और ज्यादा गंभीर हो जाती है, क्योंकि सड़क कीचड़ में बदल जाती है।

शिकायत करने पर नहीं हुई कार्रवाई

उन्होंने बताया कि कई बार वार्ड पार्षद और ठेकेदार से शिकायत की गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इसी वजह से लोगों ने मजबूर होकर गली में धरना देने का फैसला किया। नागरिकों ने कहा कि अगर जल्दी ही निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया तो वे नगरपालिका कार्यालय पर धरना देंगे।

टूटी सड़क से आते-जाते लोग।

वार्ड पार्षद प्रतिनिधि लोगों से मिले

वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ने प्रदर्शन कर रहे लोगों से मुलाकात कर कहा कि गली के निर्माण का कार्य जल्द ही पूरा किया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि इसमें कुछ तकनीकी दिक्कतें आ रही थीं, लेकिन अब जल्द ही समाधान निकाल लिया जाएगा।

हालांकि, गली के निवासियों का कहना है कि इस देरी के पीछे पार्षद प्रतिनिधि और ठेकेदार के बीच आपसी विवाद भी एक कारण है। कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार और पार्षद के बीच तालमेल की कमी के चलते यह समस्या खड़ी हुई है।

नगरपालिका प्रशासन से मांगा जवाब

स्थानीय लोगों ने नगरपालिका प्रशासन से भी जवाब मांगा है कि आखिर इतने लंबे समय तक गली के निर्माण में देरी क्यों की जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन जल्द ही इस पर कार्रवाई नहीं करता, तो वे जिला स्तर पर भी इस मुद्दे को उठाने से पीछे नहीं हटेंगे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version