Homeहरियाणाहिसार में लूट के मामले का तीसरा युवक काबू: चाकू दिखाकर...

हिसार में लूट के मामले का तीसरा युवक काबू: चाकू दिखाकर की थी वारदात, गूगल-पे से ट्रांसफर किए 15 हजार – Uklanamandi News



हरियाणा के हिसार जिले की आदमपुर पुलिस ने मोबाइल और ऑनलाइन लूट के मामले में तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। खारा बरवाला के मुकेश उर्फ अक्षय को पुलिस ने भादरा रोड स्थित महादेव होटल के पास से पकड़ा। यह वारदात पिछले साल 30 अक्टूबर को हुई थी।

.

स्कूटी पर घर लौट रहा था पीड़ित

पुलिस के अनुसार मोहब्बतपुर के सुशील कुमार जो पेशे से ड्राइवर हैं, अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी पर आदमपुर से घर लौट रहे थे। इसी दौरान तीन मोटरसाइकिल सवार युवकों ने उन्हें टक्कर मारकर गिरा दिया। आरोपियों ने चाकू दिखाकर उनके दो मोबाइल छीन लिए और जान से मारने की धमकी देकर गूगल-पे का पासवर्ड मांगा। इसके बाद उनके बैंक खाते से 15,100 रुपए निकाल लिए।

वारदात में प्रयुक्त चाकू और बाइक बरामद

मामले में पुलिस पहले ही मंडी आदमपुर के रूपेश उर्फ भकलू और खारा बरवाला के विष्णु को गिरफ्तार कर चुकी है। वारदात में इस्तेमाल की मोटरसाइकिल और चाकू भी बरामद कर ली गई है। गिरफ्तार आरोपी मुकेश से 1400 रुपए बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version