Homeदेशहिसार में शाह की सुरक्षा चूक पर गृह मंत्रालय सख्त: हरियाणा...

हिसार में शाह की सुरक्षा चूक पर गृह मंत्रालय सख्त: हरियाणा सरकार से जवाब मांगा; जस्टिस भल्ला की अगुआई में जांच कमेटी बनाई – Hisar News


अमित शाह ने 31 मार्च को हिसार के अग्रोहा में महाराजा अग्रसैन की मूर्ति का अनावरण किया था।

हिसार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा चूक को लेकर हरियाणा सरकार ने हाई लेवल जांच कमेटी बना दी है। इस कमेटी की अगुआई रिटायर्ड जस्टिस एचएस भल्ला करेंगे। इसके अलावा प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजयेंद्र कुमार और ADGP कानून व्यवस्था संजय कु

.

यह जांच कमेटी 31 मार्च को हिसार के अग्रोहा में शाह की सुरक्षा चूक की जांच कर जिम्मेदारी तय करेगी। ऐसी सूरत में पुलिस के बड़े अफसरों पर गाज गिर सकती है। इससे पहले हरियाणा पुलिस एक DSP और एक इंस्पेक्टर को नोटिस देकर जवाबतलबी कर चुकी है। ये दोनों अधिकारी सिक्योरिटी प्लान के उलट दूसरी जगह पर घूम रहे थे।

बता दें कि शाह हिसार में अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में महाराजा अग्रसेन की मूर्ति के अनावरण के लिए आए थे। जहां उनकी सुरक्षा में चूक का मामला उजागर हुआ था।

15 अप्रैल को गृह मंत्रालय ने लिखा था पत्र केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 15 अप्रैल को हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी और DGP को पत्र लिखकर कहा था कि वह इस मामले की जांच करवाएं। जांच के बाद भविष्य में इस तरह की गलती दोबारा न हो, इसके लिए क्या कदम उठाए जाएंगे, उसके बारे में भी सूचित करें।

इस तरह किसी VVIP या अति विशिष्ट गणमान्य के दौरे के दौरान कोई चूक न हो, इसके लिए एक ठोस रणनीति बनाई जाए। केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने अमित शाह की सुरक्षा में चूक की जांच रिटायर्ड जस्टिस एचएस भल्ला को सौंप दी है।

अमित शाह के दौरे को लेकर मेडिकल कॉलेज में चप्पे-चप्पे पर पुलिस लगाई गई थी।

इस तरह शाह की सुरक्षा में हुई थी चूक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 31 मार्च को हिसार के दौरे पर थे। हिसार के अग्रोहा स्थित मेडिकल कॉलेज में महाराजा अग्रसेन की मूर्ति के अनावरण के दौरान पुलिस अधिकारियों में तालमेल के अभाव में गृह मंत्री की सुरक्षा में सेंध का मामला सामने आया था।

आरोप है कि शाह की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात डीएसपी और इंस्पेक्टर अपनी तैनाती की जगह पर नहीं थे। दोनों पुलिस अधिकारी निर्धारित ड्यूटी स्थान की जगह कहीं ओर चले गए। संबंधित जिलों के पुलिस अधिकारियों की तरफ से इस मामले को दबाने का प्रयास किया गया, लेकिन केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा लिखित में आपत्ति जताए जाने के बाद प्रदेश सरकार ने जांच कमेटी का गठन कर दिया है।

अमित शाह ने महाराजा अग्रसेन कॉलेज के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था।

गृह मंत्रालय से जुड़े अफसरों ने नोटिस किया था मामला हरियाणा के हिसार में शाह की सुरक्षा में चूक के मामले को जहां हरियाणा पुलिस ने अनदेखा कर मामले को पूरी तरह दबाने का प्रयास किया था वहीं गृह मंत्रालय की सुरक्षा कवच में लगे अफसरों ने मामले को तुरंत पकड़ लिया था।

वे यह मामला हरियाणा पुलिस के अधिकारियों के संज्ञान में लाए लेकिन पहले इसे पुलिस ने दबाए रखा, जिसके बाद अब गृह मंत्रालय को खुद आकर इस मामले में पत्राचार करना पड़ा। बता दें कि इससे पहले राष्ट्रपति की सुरक्षा में भी चूक हो चुकी है। साल 2023 में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षा समारोह में आई थीं, वहां भी उनकी सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया था।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version