बड़वानी में फाल्गुन शुक्ल चतुर्दशी पर होली का त्योहार शुरू हो रहा है। आज गुरुवार की रात को शहर में 30 से अधिक स्थानों पर सार्वजनिक होलिका दहन होगा। गली-मोहल्लों और कॉलोनियों में भी बड़ी संख्या में होलिका दहन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
.
सबसे पहले पुरानी कोतवाली स्थित सरकारी होलिका का विधि-विधान से दहन किया जाएगा। नगर पालिका ने सभी सार्वजनिक होलिका दहन स्थलों पर साफ-सफाई और विद्युत व्यवस्था की तैयारियां कर ली हैं। सुरक्षा के दृष्टिगत होलिका दहन स्थलों और चौक-चौराहों पर शाम से ही पुलिस बल तैनात रहेगा।
इस वर्ष धुलेंडी की शाम को शहर में गाड़ा खिंचाई का विशेष आयोजन होगा। पिछले साल गर्मी के कारण यह कार्यक्रम नहीं हो पाया था। आयोजक राकेश यादव के अनुसार, गाड़ा खिंचाई के लिए गाड़ों की रंगाई-पुताई का काम पूरा कर लिया गया है। धुलेंडी की शाम को विधिवत पूजा-अर्चना के बाद परंपरागत गाड़ा खिंचाई की जाएगी।