समस्तीपुर में होली और रमजान को लेकर रेलवे अलर्ट मोड पर दिख रही है। इसी कड़ी में समस्तीपुर रेलवे जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ ने सयुंक्त रूप से गुरुवार को चेकिंग अभियान चलाया। होली के त्योहार को लेकर सुरक्षा के दृष्टि से यात्रियों व उनके लगेज की चेकिंग
.
निरीक्षण के दौरान जीआरपीएफ और आरपीएफ के जवानों ने समस्तीपुर स्टेशन से गुजरने वाली वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस, पवन एक्सप्रेस समेत होली स्पेशल ट्रेनों में डॉग स्क्वॉड के साथ जांच करती दिखी। हालांकि जांच के दौरान कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है।
रेलवे स्टेशन पर जांच पड़ताल करती डॉग स्क्वॉड की टीम।
जीआरपी थाना अध्यक्ष बीपी आलोक ने बताया कि आज होलिका दहन है, उसको लेकर खास तैयारी हम लोगों की ओर से है। बाहर से भी फोर्स मांगे गए हैं। जीआरपी और आरपीएफ दोनों मिलकर चारों तरफ फ्लैग मार्च कर रहे है।
उन्होंने कहा कि स्टेशन परिसर से लेकर पार्सल गोदाम है। स्टेशनों पर यात्रियों के रखे सामानों को साथ ही नशा खुरानी गिरोह सक्रिय न हो उसको लेकर चारों तरफ अभियान चलाए हुए हैं। हम लोग आशा करते हैं कि इस होली को बेहतर ढंग से लोग मनाएं।