Homeबिहार2 ट्रकों में आमने-सामने की टक्कर, एक की मौत: ​​​​​​​​​​​​​​मधेपुरा के...

2 ट्रकों में आमने-सामने की टक्कर, एक की मौत: ​​​​​​​​​​​​​​मधेपुरा के NH-107 पर सड़क हादसा,दूसरा चालक घटनास्थल से फरार – Madhepura News


मधेपुरा के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत NH-107 पर पड़वा नवटोल पेट्रोल पंप के समीप बुधवार को दो ट्रक में टक्कर हो गई। जिसमें एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया। मृतक की पहचान मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के

.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गिट्टी लोड एक ट्रक मुरलीगंज की तरफ से आ रहा था। जबकि दूसरे ट्रक पर ईट लोड था। इस भीषण दुर्घटना में ईट लोड ट्रक के चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद दूसरे ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जेसीबी की मदद से दोनों ट्रक को रोड से हटाकर यातायात शुरू किया गया।

घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

मृतक के बेटे मो. याकूब ने बताया कि उनके पिता काफी दिनों से ट्रक चलाते थे। कभी भी उनके साथ इस तरह की घटना नहीं हुई थी। उन्होंने कहा कि हमलोग गरीब आदमी हैं। पापा ही घर में एक कमाने वाले था। मृतक को दो बेटी और पांच बेटे हैं।

इस दौरान घटनास्थल पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई है। मुरलीगंज थाने की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version