Homeबिहारई-रिक्शा से 54 लीटर विदेशी शराब बरामद: एक तस्कर गिरफ्तार, होली...

ई-रिक्शा से 54 लीटर विदेशी शराब बरामद: एक तस्कर गिरफ्तार, होली पर्व को लेकर उत्पाद विभाग कर रही बड़ी कार्रवाई – Kishanganj (Bihar) News



किशनगंज में होली से पहले उत्पाद विभाग ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। विभाग की टीम ने शहर के कब्रिस्तान के पास से एक ई-रिक्शा में 54.060 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। इस मामले में एक शराब तस्कर को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है।

.

जानकारी के मुताबिक, उत्पाद विभाग की टीम रूटीन वाहन चेकिंग में लगी हुई थी। इसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि कब्रिस्तान के पास शराब की तस्करी होने वाली है। सूचना मिलते ही टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्ध ई-रिक्शा को रोका और तलाशी के दौरान उसमें 54.060 लीटर विदेशी शराब पाई गई।

सीमावर्ती जिला में वाहन चेकिंग शुरू

किशनगंज बिहार और बंगाल की सीमा पर स्थित एक सीमावर्ती जिला है। तस्कर यहां से पश्चिम बंगाल की शराब को बिहार के विभिन्न जिलों में पहुंचाने की कोशिश करते हैं। खासकर होली जैसे त्योहारों के मौके पर शराब की तस्करी की घटनाएं बढ़ जाती हैं।

होली को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर जिले के थाना क्षेत्रों और चेकपोस्ट पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। पुलिस और उत्पाद विभाग की टीमें लगातार छापेमारी अभियान चला रही हैं।

होली के पहले शराब तस्कर एक्टिव

बताया जा रहा है कि शराब तस्कर होली से पहले बिहार के बाजारों में अवैध शराब की खेप उतारने की फिराक में थे, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों की सख्ती के चलते उनके मंसूबे नाकाम हो रहे हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version