आरा शहर में शनिवार रात हथियारबंद बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर 25 हजार के इनामी समेत तीन लोगों को गोली मारी दी। जिसमें पुलिस फाइल में फरारी चल रहे एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
.
जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां हालत गंभीर होते हुए देख बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। हालांकि परिजनों ने दोनों को आरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी मिलते ही ASP परिचय कुमार, नगर थाना अध्यक्ष देवराज राय और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र स्थित मीरगंज कोल्ड स्टोर के समीप का है।
मृतक नगर थाना क्षेत्र के उजियार टोला निवासी वर्मा प्रसाद का पुत्र अजय शंकर उर्फ सिकन्दर (20) है। जबकि जख्मियों में बिंद टोली वार्ड नंबर पांच निवासी राम देव यादव का पुत्र शुभम यादव उर्फ राहुल कुमार (18) और कन्हैया राम का पुत्र दसई कुमार (20) शामिल है। शुभम को दोनों जांघ और दसई कुमार को बाएं पैर के जांघ में गोली लगी है।
अजय शंकर उर्फ सिकन्दर मुफ्फसिल थाना अंतर्गत हुए और पुलिस फाइल में फरारी चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, मृतक अजय शंकर उर्फ सिकंदर मोबाइल लूट और बाइक लूट के मामले में वांछित है और पुलिस के फाइलों में फरार चल रहा था। जिसको लेकर भोजपुर पुलिस ने इसपर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। पुलिस के अनुसार, गैंगवार की यह वारदात आपसी रंजिश और शराब के अवैध धंधे को लेकर हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा दौड़ाकर मारी सिर में गोली।
जख्मी ने कहा- पुलिस का मुखबिर समझते थे बदमाश
जख्मी शुभम यादव ने बताया कि बदमाश उन्हें पुलिस का मुखबिर समझते थे, इसी को लेकर विवाद चल रहा था। उनका कहना था कि तुमलोग पुलिस की मुखबिरी करते हो इसलिए पुलिस हमारे यहां छापेमारी करने आती है।
शनिवार देर शाम होली के मौके पर खाना खाने के दौरान सिकंदर और दसई उसके घर आए थे। तभी तीन बदमाश भाई हथियार लेकर पहुंचे और अचानक फायरिंग शुरू कर दी। घटना के दौरान हम तीनों युवक जान बचाने के लिए भागने लगे, लेकिन हमलावरों ने पीछाकर पहले पैरों में गोली मारी और जब सिकंदर गिर गया, तो उसके सिर में तीन गोलियां दाग दीं, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
मरने से पहले सिकंदर ने अपने दोस्त को फोन कर बताया था कि उसे गोली लगी है और वह भागने की कोशिश कर रहा है।
गोलीबारी की सूचना मिलते ही ASP परिचय कुमार, नगर थाना अध्यक्ष देवराज राय और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच डेढ़ साल से विवाद चल रहा था, और प्रारंभिक जांच में शराब के अवैध कारोबार से जुड़े विवाद की बात सामने आई है। कुछ संदिग्धों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी होगी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
ASP परिचय जख्मियों से की पूछताछ।
मरने से पहले युवक ने दोस्त किया था कॉल
मरने से पहले मृतक ने अपने एक दोस्त को फोन किया था कहा कि मुझे पैर में गोली लगी है, मैं भाग रहा हूं जल्दी से तुम लोग आ जाओ। तभी सिकन्दर की मौत हो गई।
वहीं, ऑनड्यूटी डॉक्टर ने बताया कि दो युवक के पैर में गोली लगी है। एक के पैर में गोली फंसी हुई है, जिसे निकालने के लिए ऑपरेशन की तैयारी की जा रही है।
डॉक्टर विकास के देखरेख में जख्मियों का इलाज चल रहा है।
तीनों दोस्त झगड़ा करने गए थे, तभी बदमाशों ने चलाई गोली
लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, बताया जाता है कि बिंद टोली मुहल्ले में आज शाम दसई से पैर पर जूता चढ़ने को लेकर कुछ युवकों से झगड़ा हुआ था, लेकिन उस समय मृत युवक अजय शंकर उर्फ सिकन्दर नहीं था। तभी देर शाम तीनों दोस्त झगड़े के नीयत से गए थे।
इसी बीच उक्त आरोपियों से तीनों दोस्तों के साथ झगड़ा हुआ। तभी आरोपियों ने पिस्टल निकालकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के दौरान तीनों भागने लगे, इसी बीच आरोपियों ने पीछाकर पहले तीनों जख्मियों के पैर में गोली मारी। जैसे ही मृतक पैर में गोली लगी वो रुक गया, वैसे ही हथियारबंद बदमाशों ने मृतक के सिर में तीन गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया।