Homeछत्तीसगढ39 साल की सेवा के बाद ASI का रिटायरमेंट: DIG ने...

39 साल की सेवा के बाद ASI का रिटायरमेंट: DIG ने कहा- अच्छे काम से बनती है पहचान; स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित – Surajpur News


सूरजपुर पुलिस विभाग में एएसआई रामजी राम भगत 30 अप्रैल को 39 वर्ष 1 माह की सेवा पूरी कर सेवानिवृत्त हुए। बुधवार को जिला पुलिस कार्यालय में आयोजित विदाई समारोह में डीआईजी व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

.

डीआईजी ठाकुर ने कहा कि सरकारी सेवा में सेवानिवृत्ति एक स्वभाविक प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी द्वारा सेवाकाल में किए गए कार्य ही उनकी पहचान बनाते हैं। यही काम लोगों के जेहन में लंबे समय तक रहते हैं। डीआईजी ने एएसआई के अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना की।

स्मृति चिन्ह और उपहार भेंट किया

समारोह में डीआईजी ने एएसआई को साल-श्रीफल, स्मृति चिन्ह और उपहार भेंट किए। साथ ही पेंशन स्वीकृति सहित देय स्वत्वों के भुगतान के आदेश सौंपे। एएसआई ने इस दौरान अपने सेवाकाल के अनुभव साझा किए।

कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, सीएसपी एस.एस.पैंकरा, डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप, एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा, डीएसपी अनूप एक्का समेत थाना प्रभारी और जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version