जिले के दिमनी क्षेत्र में शुक्रवार सुबह तेज हवाओं के साथ करीब आधे घंटे तक झमाझम बारिश हुई। बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई और लोगों को गर्मी से राहत मिली।
.
गांवों में भी बरसे बादल
बारिश का असर दिमनी क्षेत्र के रानपुर, लहर, एसाह, सिहौनिया, माता बसैया, जीगनी, अजनौदा और मिरघान सहित दो दर्जन से ज्यादा गांवों में देखने को मिला। खेतों में पानी भर गया है।
43 डिग्री तक पहुंचा था तापमान
स्थानीय लोगों के मुताबिक, बीते कुछ दिनों से तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। तेज धूप और उमस से लोग परेशान थे। शुक्रवार सुबह अचानक मौसम बदला और काले बादलों के साथ तेज हवा चली, फिर बारिश शुरू हो गई।
आने वाले दिनों में हल्की बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। हल्की बारिश की संभावना भी बनी हुई है।