गया पुलिस ने कुख्यात नक्सली ओम प्रकाश यादव उर्फ ओमप्रकाश गौतम को गिरफ्तार कर लिया है। 50 हजार के इनामी नक्सली को गहलोर थाना क्षेत्र के मोहरा गांव से पकड़ा गया। पुलिस, एसटीएफ और अतरी थाना की संयुक्त कार्रवाई में यह बड़ी सफलता मिली है। इस बात की जानकार
.
ओम प्रकाश यादव पर 2016 में अतरी थाना क्षेत्र में एक घर को डायनामाइट से उड़ाने का आरोप था। ओमप्रकाश ने नक्सलियों के साथ वारदात से पहले घर के सभी सदस्यों को बेरहमी से पीटा और उन्हें जबरन बाहर निकाला, फिर घर को धमाके से उड़ा दिया। इस दौरान नक्सली के डर से न तो गांव वाले विरोध कर सके थे और न ही रात में घटनास्थल पर पुलिस पहुंच सकी थी। एएसपी ने बताया कि इस मामले में पहले ही दो नक्सली गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
पुलिस और एसटीएफ ने की कार्रवाई
उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि ओम प्रकाश यादव मोहरा गांव में इन दिनों छिपा है। इसके बाद पुलिस और एसटीएफ की टीम ने छापेमारी कर उसे पकड़ा।
एयसपी ने बताया कि अब पुलिस उसके अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है। पूरे इलाके में छापेमारी चल रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही बाकी नक्सलियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।