औरंगाबाद के फेसर बाजार में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। शुक्रवार को खेलते समय 4 वर्षीय पल्लवी बिजली के तार की चपेट में आ गई। उसे बचाने गए 7 वर्षीय भाई रितेश की मौत हो गई।
.
घटना शुक्रवार को फेसर बाजार में धीरेंद्र यादव के घर में हुई। दोनों बच्चे घर में खेल रहे थे। इसी दौरान पल्लवी ने कम ऊंचाई पर लगे बिजली के तार को छू लिया। तार में करंट प्रवाहित हो रहा था। पल्लवी को झुलसते देख उसका भाई रितेश उसे बचाने गया और वह भी करंट की चपेट में आ गया।
परिवार के लोगों ने किसी तरह बिजली का कनेक्शन काटकर दोनों बच्चों को छुड़ाया। दोनों को तुरंत औरंगाबाद सदर अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने रितेश को मृत घोषित कर दिया।
पल्लवी को किया रेफर
पल्लवी की हालत गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए नारायणा मेडिकल कॉलेज जमुहार रेफर किया गया। वह अभी भी जीवन और मौत से जूझ रही है।
परिजन बिना पोस्टमॉर्टम कराए रितेश का शव घर ले गए और अंतिम संस्कार कर दिया। होली के त्योहार से पहले घर में खुशियों का माहौल था, लेकिन इस घटना ने पूरे फेसर इलाके में मातम छा गया है।