Homeराज्य-शहरशिमला में 100 जीआई पाइप चोरी का खुलासा: पुलिस ने तीन...

शिमला में 100 जीआई पाइप चोरी का खुलासा: पुलिस ने तीन चोर किए गिरफ्तार, जल शक्ति विभाग का सामान बरामद – Rampur (Shimla) News



पुलिस द्वारा बरामद किए गए पाईप।

शिमला जिले के कुमार सैन पुलिस थाने ने नोग कैंची से जल शक्ति विभाग की चोरी हुई 100 जीआई पाइपों के मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और सभी चोरी की गई पाइपें बरामद कर ली हैं। वहीं पकड़े गए आरोपियों से पुलिस की टीम द्व

.

तीनों आरोपियों की हुई पहचान

जानकारी के अनुसार जल शक्ति विभाग के जूनियर इंजीनियर प्रदीप कुमार ने कुमार सैन थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि कुछ अज्ञात लोगों ने नोग कैंची स्थित स्टोर से विभाग की करीब 100 जीआई पाइपें चुरा ली थी। पुलिस ने जांच के बाद सोलन जिले के मनदीप उर्फ मन्नू (25), रजनीश कुमार उर्फ भोला (26) और कुल्लू जिले के कैलाश चंद (47) को गिरफ्तार किया है।

केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

मनदीप सोलन के ढोल का जुब्बर गांव का रहने वाला है। रजनीश कुमार ओचघाट का रहने वाला है। कैलाश चंद कुल्लू जिले के बांथना गांव से है। डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version