Homeउत्तर प्रदेश8 इलाकों में नहीं आएगी बिजली: आरडीएसएस योजना के तहत हो...

8 इलाकों में नहीं आएगी बिजली: आरडीएसएस योजना के तहत हो रही मरम्मत; 3 लाख की आबादी होगी प्रभावित – Lucknow News



लखनऊ में बंगला बाजार, अपट्रॉन, विकासनगर, जानकीपुरम, अहिबरनपुर, बालागंज, बशीरतगंज और खुर्शीदबाग में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। लेसा आरडीएसएस योजना के तहत मरम्मत करेगा। इस दौरान करीब 3 लाख आबादी प्रभावित रहेगी।

.

बंगला बाजार उपकेंद्र के सेक्टर-आई, एलपीएस में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। अपट्रॉन उपकेंद्र में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली बाधित रहेगी। आईटीआई उपकेंद्र के विष्णुपुरी, चर्च रोड, देवलोक कॉलोनी, बाबा जी संगत, दयाल फोर्ड, मेहंदी टोला क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली बाधित रहेगी। विकासनगर सेक्टर-8 और 9 में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली गुल रहेगी। जानकीपुरम सेक्टर-1, 2, 3, 4, 5, 7, 8, और 9 में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली गुल रहेगी। अहिबरनपुर उपकेंद्र के खदरा, ब्रह्मनगर, पक्का पुल, शिवलोक, टीजी हॉस्टल में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आंशिक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बालाघाट उपकेंद्र के महबूबगंज, न्यू कल्याणपुरी, बालागंज चौराहा, गोपाल नगर, जनरैलगंज और ओल्ड बालागंज में सुबह 11 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक बिजली गुल रहेगी। बशीरतगंज और खुर्शीदबाग में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version