Homeराज्य-शहर8 लेन एक्सप्रेस-वे पर पिकअप पलटी: ड्रायवर की मौत, नींद की...

8 लेन एक्सप्रेस-वे पर पिकअप पलटी: ड्रायवर की मौत, नींद की झपकी आने से हादसे की आशंका – Ratlam News


रतलाम से गुजर रहे 8 लेन एक्सप्रेस-वे ग्राम पलसोड़ी के यहां एक लोडिंग वाहन पलटी खा गया। हादसे में वाहन चालक की मौत हो गई। हादसा चालक को नींद की झपकी लगने से होना बताया जा रहा है।

.

हादसे में ड्रायवर सुनील कटारा की मौत हो गई।

घटना में लोडिंग वाहन चालक सुनील (25) पिता शंभू कटारा निवासी करंजपाड़ा (झाबुआ) की मौत हो गई। शहर के डीडी नगर थाना एएसआई मुरली मकवाना ने बताया कि 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर ग्राम पलसोड़ी के यहां एक लोडिंग पिकअप पलटी खाई है। प्रथमदृष्टया हादसे का कारण ड्राइवर को नींद की झपकी आना लग रहा है। किसी वाहन ने टक्कर तो नहीं मारी इसकी भी जांच की जा रही है।

मृतक सुनील के काका पप्पू कटारा ने बताया कि गांव से मजदूरों को लेकर सुनील बुधवार रात 8 बजे निकला था। सभी वहां सोयाबीन की फसल काटने के लिए गए थे। गुरुवार सुबह 8 बजे नीमच जिले में भादवामाता के पास स्थित गांव आकिया पहुंचा। मजदूरों को वहां छोड़ा। वहां से लौटते समय दोपहर में हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि सुनील ने रात भर गाड़ी चलाई। मजदूरों को छोड़कर आ रहा था और वह रातभर सोया नहीं था। नींद की झपकी के कारण हादसा होने की आशंका है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version