HomeबॉलीवुडBelgian actress Amelie dies at the age of 43 | बेल्जियम एक्ट्रेस...

Belgian actress Amelie dies at the age of 43 | बेल्जियम एक्ट्रेस एमिली ​​​​​​​का 43 साल की उम्र में निधन: कैंसर से पीड़ित थीं एक्ट्रेस; 1999 में कान्स बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड विनर रह चुकी हैं


8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बेल्जियम की कान्स बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड विनर एमिली डेक्वेने का 43 साल की उम्र में निधन हो गया है। साल 2023 में एक्ट्रेस ने खुद बताया था कि वह रेयर ग्लैंड कैंसर से पीड़ित हैं। उनका निधन रविवार शाम पेरिस के एक हॉस्पिटल में हुआ।

43 साल की उम्र में एक्ट्रेस का निधन

बेल्जियम एक्ट्रेस एमिली डेक्वेने ने अपनी पहली फिल्म रोसेटा के लिए 1999 में कान्स में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता था। एक्ट्रेस के निधन की जानकारी उनके एजेंट डेनिएल गेन ने एएफपी को दी।

एमिली साल 2009 में ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ में नजर आई थीं।

12 साल की उम्र में नाटक सीखने लगी थीं एक्ट्रेस

एमिली डेक्वेने का जन्म 29 अगस्त 1981 को हुआ था। उन्होंने कम उम्र से ही बेल्जियम के बाउडूर स्थित म्यूजिक एंड स्पोकन वर्ड अकादमी में पढ़ाई शुरू कर दी थी। और 12 साल की उम्र में नाटक सीखने लगीं और ला रेलेव थिएटर ग्रुप में भी शामिल हो गई थीं।

17 साल की उम्र में पहला रोल फिल्म ‘रोसेटा’ में मिला

एक्ट्रेस को 17 साल की उम्र में पहला रोल फिल्म ‘रोसेटा’ में मिला। एमिली 2000 के दशक में प्रोड्यूसर और डायरेक्टर द्वारा सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एक्ट्रेस में से एक थीं। वह क्रिस्टोफ गांस की हिस्टोरिकल थ्रिलर द ब्रदरहुड ऑफ द वुल्फ और क्लाउड बेरी की द हाउस कीपर में भी नजर आईं ।

एक्ट्रेस को 17 साल की उम्र में पहला रोल फिल्म ‘रोसेटा’ में मिला था। इसी फिल्म के लिए उन्होंने कान्स में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता था।

एमिली की फेमस फिल्म द गर्ल ऑन द ट्रेन 2009 में रिलीज हुई

एमिली ने मैरी मैकगुकियन की कॉस्ट्यूम ड्रामा द ब्रिज ऑफ सैन लुइस रे से इंग्लिश लैंग्वेज की फिल्मों में भी काम किया। जिसमें गेब्रियल बर्न, रॉबर्ट डी नीरो और कैथी बेट्स नजर आए थे। इसके अलावा एक्ट्रेस ने कई फिल्मों में काम किया। उनकी कुछ फेमस फिल्मों में 2009 में रिलीज हुई द गर्ल ऑन द ट्रेन और 2012 की ड्रामा अवर चिल्ड्रन शामिल हैं। इन फिल्मों ने उन्हें और भी ज्यादा पहचान और पुरस्कार दिलाए।

एमिली आखिरी बार 9 अक्टूबर 2024 में ड्रामा टी.के.टी में नजर आई थीं।

कई फिल्मों के लिए जीते अवॉर्ड

एमिली हाल ही में इमैनुएल मौरेट की कपल ड्रामा फिल्म द थिंग्स वी से, द थिंग्स वी डू में नजर आई थीं। इसके लिए एक्ट्रेस को बेस्ट स्पोर्टिंग एक्ट्रेस का सीजर अवॉर्ड जीता। एमिली को बड़े पर्दे पर आखिरी बार पिछले साल ड्रामा टी.के.टी में देखा गया था। यह ड्रामा बेल्जियम के हाई स्कूल पर आधारित है। इसमें एक्ट्रेस ने एक यंग पीड़िता की मां की भूमिका निभाई थी, जो कोमा में चली जाती है।

खबरें और भी हैं…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version