सतना में प्रॉपर्टी विवाद ने पारिवारिक झगड़े का रूप ले लिया। सभापुर थाना क्षेत्र के बिरसिंहपुर में दो युवतियों ने अपनी चाची के घर का ताला तोड़कर सामान बिखेर दिया। विरोध करने पर चाची के साथ मारपीट की। इसके बाद चाचा राकेश तिवारी, चाची अरुणा तिवारी और दा
.
युवतियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि चाचा-चाची और दादी ने मिलकर उन्हें बालों से पकड़कर घसीटा और पीटा। वहीं चाची अरुणा का आरोप है कि युवतियों ने उनके कमरे का ताला तोड़कर सामान बिखेरा और विरोध करने पर मारपीट की।
पुलिस ने एक युवती माधुरी की शिकायत पर चाचा-चाची, दादी और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। साथ ही अरुणा तिवारी की शिकायत पर दोनों युवतियों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रॉपर्टी को लेकर है विवाद बताया जाता है कि राजेश तिवारी और राकेश तिवारी के पिता पुलिस विभाग में सेवा दे रहे थे। कटनी जिले में मुड़वारा स्टेशन के पास उनकी प्रॉपर्टी है। इस प्रॉपर्टी का हिस्सा बड़े बेटे राजेश तिवारी यानी माधुरी और पूनम के पिता को मिला हुआ है। जहां वह अपनी पत्नी के साथ रहते हैं।
छोटे बेटे को पैतृक गांव में प्रॉपर्टी मिली जबकि छोटे बेटे राकेश को पैतृक गांव में प्रॉपर्टी मिली हुई है जहां वह अपनी मां शकुंतला तिवारी के साथ रह रहे हैं। पिछले कुछ समय से प्रॉपर्टी के बंटवारे को लेकर पूनम और माधुरी बिरसिंहपुर आ गई और अपना हक जताते हुए घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी। यही विवाद आगे बढ़ा इसके बाद चाची ने रोकने का प्रयास किया तो उन पर हमला कर दिया, वहीं बाद में चाचा-चाची ने युवतियों की भी पिटाई कर दी।
टीआई शंखधर द्विवेदी ने बताया कि दोनों पक्षों से मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है।