कराची क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के प्लेयर्स नीचे झुकते हुए
ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची के स्टेडियम में हो रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को जीतने के लिए 321 रनों का टारगेट दिया। न्यूजीलैंड के लिए विल यंग और टॉम लैथम ने शतक लगाए और इन प्लेयर्स की वजह से ही न्यूजीलैंड की टीम बड़ा स्कोर बनाने में सफल हो पाई। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मैच में स्टेडियम में एक खास काम हुआ।
स्टेडियम के ऊपर से गुजरे विमान
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मैच से पहले पाकिस्तानी फाइटर प्लेन स्टेडियम के ऊपर से गुजरे। जिन्होंने हरे और सफेद का रंग छोड़ा। लेकिन जैसे ही विमान स्टेडियम के ऊपर से गए, तो बहुत ही तेज से आवाज आई। विमानों की आवाज इतनी तेज थी कि स्टेडियम में बैठे सभी फैंस ने अपने कान पर हाथ रख लिए। आवाज की वजह से न्यूजीलैंड के प्लेयर्स डर गए और वह नीचे झुककर बैठे। लेकिन बाद में प्लेयर्स हंसते हुए नजर आए। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
न्यूजीलैंड के लिए विल यंग ने 107 रन और टॉम लैथम ने 118 रन बनाए। ग्लेन फिलिप्स ने 61 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तानी गेंदबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे और खूब रन लुटाए। हारिस रऊफ सबसे महंगे साबित हुए। उन्होंने 10 ओवर में 83 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
BCCI ने सुरक्षा कारणों से भारतीय टीम को नहीं भेजा पाकिस्तान
साल 2009 में पाकिस्तान में श्रीलंका क्रिकेट टीम की बस पर आंतकवादी हमला हुआ था। इसके बाद कई सालों तक पाकिस्तान का दौरा किसी ने भी नहीं किया था। फिर वहां पाकिस्तान सुपर लीग की शुरुआत हुई और इसके बाद वहीं क्रिकेट पटरी पर लौटा। अब साल 1996 के बाद पाकिस्तान में कोई आईसीसी टूर्नामेंट हो रहा है। इसी वजह से सभी के मन में एक डर बना हुआ है। सुरक्षा कारणों की वजह से ही बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था और भारत के सभी मुकाबले दुबई में होंगे।
यह भी पढ़ें:
चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार हुआ ऐसा, न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने उधेड़ी बखिया
चैंपियंस ट्रॉफी में 12 साल बाद हुआ बड़ा चमत्कार, कीवी बल्लेबाज ने पहली बार ये काम कर मचाया तहलका
Latest Cricket News