Homeउत्तर प्रदेशबाइक सवारों को बदमाशों ने मारी गोली, एक की मौत: अलीगढ़...

बाइक सवारों को बदमाशों ने मारी गोली, एक की मौत: अलीगढ़ के पिसावा थाना क्षेत्र का मामला, आरोपियों ने घेरकर कई राउंड किए फायर – Aligarh News



घटना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

अलीगढ़ के पिसावा थाना क्षेत्र में बुधवार को अज्ञात बदमाशों ने बाइक सवार दो युवकों को घेरकर ताबकतोड़ गोलियां चलाई। गोलीबारी में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे के पैर में गोली लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

.

हादसे की जानकारी मिलने पर सीओ खैर वरुण सिंह समेत पूरी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा और नाकेबंदी करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। लेकिन अभी तक आरोपियो का कुछ पता नहीं चल सका है। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है।

तीन आरोपियों ने पीछे से घेरकर चलाई गोली

पिसावा थाना क्षेत्र के गांव दमोह निवासी राजकुमार और सुंदर बुधवार शाम को अपने गांव की ओर जा रहे थे। घायलों के अनुसार शादीपुर गांव के पास पीछे से बाइक सवार तीन लोग आए और उन्हें रोककर गोलियां चलानी शुरू कर दी। गोलियों की आवाज सुनकर पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई।

गोलीबारी में राजकुमार के कई गोलियां लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि सुंदर ने जैसे तैसे भागकर अपनी जान बचाई। आरोपियों की गोलीबारी में सुंदर के भी पैर में गोली लगी है, लेकिन उसकी हालत खतरे के बाहर बताई जा रही है। फिलहाल अस्पताल में सुंदर का इलाज जारी है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version