28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
22 अप्रैल की दोपहर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ। इस हमले में 27 टूरिस्ट मारे गए। वो सभी खूबसूरत वादियों में यादें बना रहे थे, तभी आतंकवादियों ने नाम पूछ-पूछकर हिंदुओं पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। इस बीच फैंस का ध्यान दीपिका कक्कड़ और शोएब मलिक पर गया, जो बीते कुछ दिनों से कश्मीर की वादियों से तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर रहे थे। हालांकि खुशकिस्मती से हमले से चंद घंटों पहले ही कपल कश्मीर से रवाना होकर दिल्ली पहुंच गया था।
शोएब इब्राहिम ने फैंस के लगातार कमेंट देखते हुए लिखा है, हैलो दोस्तों, आप हमारी सलामती के लिए फिक्रमंद थे। हम सब सेफ हैं ठीक हैं। आज ही सुबह हमने कश्मीर छोड़ दिया था और हम सुरक्षित दिल्ली पहुंच चुके हैं। आपकी फिक्र के लिए शुक्रिया।
व्लॉग का जिक्र करने पर भड़के लोग
शोएब इब्राहिम ने अपनी पोस्ट के आखिर में लिखा है कि उनका नया व्लॉग जल्द ही आएगा। आतंकी हमले से जहां देश में आक्रोश है, वहीं शोएब द्वारा व्लॉग का जिक्र किए जाने पर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए हैं। एक यूजर ने आलोचना कर लिखा है, ‘न्यू व्लॉग कमिंग सून’ सीरियसली, आप आतंकी हमले में पीड़ितों के लिए कुछ नहीं कहेंगे। इसमें भी सिर्फ व्लॉग की पड़ी है। उन लोगों को शर्म आनी चाहिए, जो आपके चैनल को सब्सक्राइब कर आपको देखते हैं।
वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, आपको शर्म नहीं आती। 25 से ज्यादा हिंदू पॉइंट ब्लैंक रेंज से मारे गए और आपका लोगों के लिए मैसेज और फिक्र सिर्फ आपके व्लॉग के बारे में है। आप टेररिस्ट के देश, खाने, ड्रामा और कल्चर की तारीफ करो और भारत से कमाओ।
एक हफ्ते से कश्मीर में थे दीपिका-शोएब
कपल अपने बेटे के साथ पिछले एक हफ्ते से कश्मीर में थे। दीपिका ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से कश्मीर की अलग-अलग लोकेशन से तस्वीरें और वीडियोज शेयर की थीं। उन्होंने सोनमर्ग से एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वो झील के किनारे बैठी हुई थीं। वहीं कपल ने बेटे के साथ भी वादियों के बीच से तस्वीर पोस्ट की थी।
देखिए वेकेशन की तस्वीरें-