HomeहरियाणाDFSO ने शराब पार्टी में शामिल कर्मचारियों को नोटिस थमाया: फरीदाबाद...

DFSO ने शराब पार्टी में शामिल कर्मचारियों को नोटिस थमाया: फरीदाबाद में अधिकारी की रिटायरमेंट पर डयूटी टाइम में हो रही थी पार्टी – Faridabad News


आदित्य कौशिक , खाद्य आपूर्ति विभाग अधिकारी ( DFSO)  ,फरीदाबाद

हरियाणा के फरीदाबाद में डयूटी टाइम में शराब पार्टी करने के मामले को लेकर जिला खाद्य आपूर्ति विभाग अधिकारी ( DFSO) द्वारा पार्टी में शामिल कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। कर्मचारियों को इस नोटिस का जबाव 2 दिन में देना होगा।

.

डयूटी टाइम में हो रही थी शराब पार्टी

बीते सोमवार को फरीदाबाद में खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था । वीडियो में अधिकारी ड्यूटी टाइम के दौरान एक बंद कमरे में शराब पार्टी करते नजर आ रहे थे । घटना एक निजी बैंक्वेट हॉल की थी , जहां एक महिला अधिकारी की रिटायरमेंट पार्टी दोपहर 2 बजे से चल रही थी।

जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी आदित्य कौशिक

पार्टी में शामिल थे ये कर्मचारी

इस पार्टी में फूड इंस्पेक्टर सत्यनारायण, सिरसा जिले में तैनात फूड इंस्पेक्टर गिरीश मिश्र, फूड सप्लाई सब इंस्पेक्टर अभिषेक राणा, क्लर्क त्रिपाठी और क्लर्क संदीप शामिल थे। इनके अलावा 3-4 डिपो धारक भी मौजूद थे।

DFSO ने नोटिस जारी किया

मंगलवार को जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी आदित्य कौशिक ने शराब पार्टी में शामिल सभी कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी कर दिया है। नोटिस का जबाव देने के लिए दो दिन का समय रखा गया है। उन्होंने कहा कि नोटिस प्रक्रिया के बाद आगे की कार्रवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि वह इस मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे चुके है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version