Last Updated:
आज के दिन धनु राशि के जातकों को भी लक्ष्मी नारायण योग का बेहद फायदा मिलने वाला है. उन्होंने कहा कि आज धनु राशि के जातकों का दिन सफलता से भरा होगा. इन्हें किसी स्रोत से बड़ी मात्रा में धन मिल सकता है, जिस कारण इ…और पढ़ें
title=धनु राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन
/>
धनु राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन
हाइलाइट्स
- आज धनु राशि के जातकों को पुराना पैसा वापस मिल सकता है.
- धनु राशि के जातकों की आमदनी बढ़ने वाली है.
- धनु राशि के जातकों को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलेगी.
जमुई:- 24 अप्रैल 2025 को गुरुवार का दिन है और आज भगवान विष्णु की कृपा सभी राशि के जातकों को प्राप्त होने वाली है. आज लक्ष्मी नारायण राजयोग का भी निर्माण होने वाला है, जिस कारण भगवान विष्णु के आशीर्वाद से विभिन्न राशि के जातकों को कारोबार में मुनाफा होगा. उनके धन की वृद्धि होगी और उन्हें किसी भी क्षेत्र में भारी सफलता प्राप्त होने वाली है.
ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा लोकल 18 को बताते हैं कि आज के दिन धनु राशि के जातकों को भी लक्ष्मी नारायण योग का बेहद फायदा मिलने वाला है. उन्होंने कहा कि आज धनु राशि के जातकों का दिन सफलता से भरा होगा. इन्हें किसी स्रोत से बड़ी मात्रा में धन मिल सकता है, जिस कारण इन्हें खुशी महसूस होगी. उन्होंने कहा कि धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन बड़ी सफलता दिलाने वाला होगा. आर्थिक क्षेत्र में अगर आपने कोई बड़ा निर्णय लिया है, तब उसका फायदा आपको मिल सकता है.
वापस मिलेगा रूका हुआ पैसा, बढ़ेगी आपकी आमदनी
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि आज के दिन धनु राशि के जातकों का पुराना फंसा हुआ पैसा वापस मिल सकता है. साथ ही आज के दिन आपकी आमदनी भी बढ़ने वाली है. उन्होंने कहा कि धनु राशि के जातक के स्वास्थ्य में आज थोड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. अगर आप किसी से आर्थिक लेन-देन करने वाले हैं, तो इसमें काफी सोच समझ कर ही कोई निर्णय लें.
आज आपके शत्रु काफी सक्रियता से आपके खिलाफ षड्यंत्र रचेंगे. लेकिन आप को उसमें जीत मिलने वाली है. आप अपनी गोपनीय बातों को किसी से भी साझा करने से बचें, नहीं तो आपको आज धोखा मिल सकता है. किसी भी तरह के मुश्किल सामने आने पर आज आपको काफी साहस और धैर्य के साथ काम लेने की जरूरत है.
प्रतियोगी परीक्षा में मिलेगी सफलता
ज्योतिषाचार्य ने Local 18 को आगे बताया कि आज के दिन धनु राशि के जातकों को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलने वाली है. आज जहां आप काम करते हैं, वहां आपको बॉस का सहयोग मिलेगा, जिस कारण आप सफलता के शिखर पर विराजने वाले हैं. धनु राशि के जातकों के निजी रिश्तों में आज बदलाव आने वाला है.
आज परिवार के मामले भी आपको सुलझाने पड़ सकते हैं. धनु राशि के जातक आज के दिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें, जिससे आपको आत्म बल मिलेगा और शत्रु पर विजय प्राप्त करने में आपको मदद मिल सकती है. आज के दिन धनु राशि के जातकों का शुभ अंक एक और शुभ रंग पीला है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.