Homeराज्य-शहरED ऑफिस के बाहर हरियाणा कांग्रेस करेगी प्रदर्शन: पूर्व सीएम हुड्‌डा...

ED ऑफिस के बाहर हरियाणा कांग्रेस करेगी प्रदर्शन: पूर्व सीएम हुड्‌डा पहुंचेंगे; नशेनल हेराल्ड मामले को लेकर जताएंगे विरोध, सैलजा-सुरजेवाला के नहीं आने की उम्मीद – Haryana News


हरियाणा पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा।

नेशनल हेराल्ड और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के उद्योगपति पति राबर्ट वाड्रा से हरियाणा के गुरुग्राम में लैंड स्कैम मामले में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी आज सड़कों पर उतरेगी। प्रदेश के नेता पार्टी ऑफिस से चंडीगढ़ सेक्टर 9 स्थित प्रवर्तन निदेशालय (E

.

दोपहर 12 बजे पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा और हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी उदयभान की नेतृत्व में पार्टी के सांसद, विधायक, पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।

चंडीगढ़ में आठ महीने पहले भी हरियाणा कांग्रेस ने अडानी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था।

उदयभान जारी कर चुके लेटर

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान की ओर से जारी लेटर में लिखा है, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी मोदी सरकार के हालिया क्रूर कदम जिसके तहत अलोकतांत्रिक तरीके से नेशनल हेराल्ड की संपत्ति को मनमाने और अन्यायपूर्ण तरीके से जब्त करने और पार्टी नेतृत्व के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने की घोर निंदा करती है। मोदी सरकार द्वारा बदले की राजनीति से प्रेरित इस अन्यायपूर्ण क्रूर कदम का विरोध करने के उद्देश्य से हरियाणा प्रदेश कांग्रेस द्वारा 17 अप्रैल यानी आज चंडीगढ़ के सेक्टर 9 स्थित प्रवर्तन निदेशालय ऑफिस के सामने विरोध प्रदर्शन आयोजित करेगी।

सुरजेवाला-सैलजा के नहीं आने के आसार

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान की ओर से ED ऑफिस के बाहर प्रदर्शन के लिए पार्टी के सभी पांचों सांसदों को भी आमंत्रित किया गया है। हालांकि इस प्रोटेस्ट में पार्टी की लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला के नहीं पहुंचने की उम्मीद है। इससे पहले 8 महीने पहले भी अडानी को लेकर आई रिपोर्ट पर हरियाणा कांग्रेस ने प्रदर्शन किया था, जिसमें ये दोनों पार्टी सांसद नहीं पहुंचे थे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version