Last Updated:
Financial Stability : धन संपत्ति आदतों और ग्रह दशाओं पर निर्भर करती है. नहाते समय पैर रगड़ना, ऊंची आवाज में बात करना, चुगली करना, थाली में हाथ धोना, जूते चप्पल की आवाज और मंदिर से लौटते वक्त घंटी बजाना गरीबी का…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- नहाते समय पैर रगड़ने से शनि का दुष्प्रभाव होता है.
- ऊंची आवाज में बात करने से राहु का दुष्प्रभाव होता है.
- थाली में हाथ धोने से माता अन्नपूर्णा नाराज होती हैं.
Financial Stability : धन – संपत्ति सदैव किसी एक ही व्यक्ति के पास नहीं रहती है. समय-समय पर हमारी आदतों और ग्रह दशाओं के आधार पर यह बदलती रहती है. हर व्यक्ति मेहनत करना चाहता है और मेहनत के साथ-साथ उसे किस्मत का साथ भी मिलना जरूरी होता है. लेकिन हम अक्सर अपनी दिनचर्या में कुछ ऐसी गलतियां कर लेता है जिनका उन्हें अंदाजा भी नहीं होता है. तुम गलतियों की वजह से उन्हें गरीबों का शिकार होना पड़ता है. आदतों की वजह से उनके घर में मां लक्ष्मी नाराज होकर चली जाती है और धन की हानि बीमारी परेशानी आदि उनके घर में स्थाई रूप से रह जाती है आईए जानते हैं कौन सी वह आदतें हैं जिन्हें सुधार करके हम अपने जीवन को सफल बना सकते हैं.
Water Tank Vastu Tips: घर की इस दिशा में रखें पानी का टैंक, समाज में बढ़ेगा मान और सम्मान, जानें वास्तु के 8 नियम
- अक्सर लोग नहाते समय अपने एक पैर से दूसरे पर को रगड़ने की गलती करते हैं. ऐसा करने से जन्म कुंडली में उपस्थित शनि खराब परिणाम देने शुरू कर देते हैं. इससे घनघोर गरीबी आती है.
- जो लोग तेज ऊंची आवाज में बात करते हैं या गुस्सा करते हैं उन पर राहु का दुष्प्रभाव पड़ता है ऐसे लोगों के लिए राहु खराब परिणाम देना शुरू कर देते हैं. इनके जीवन में अचानक धन की हानि चोट एक्सीडेंट आदि समस्याएं आती है.
- खाली बैठकर जो को दूसरे की चुगली करते हैं निंदा करते हैं ऐसा करने से उनका चित्र खराब परिणाम देना शुरू कर देता है उनके जीवन में तरक्की रुक जाती है शरीर में पैरों में और नसों में दर्द आज की समस्या थी इसी वजह से बनती है. ऐसे लोगों के घुटने दर्द करने लगते हैं.
- घर में खाना खाने के बाद उसी थाली में हाथ धोने से माता अन्नपूर्णा नाराज हो जाती है. जो लोग अपने हाथ थाली में धोते हैं उनके लिए धन की हानि का सामना करना पड़ता है.
- चलते समय यदि आपके जूते चप्पल ज्यादा आवाज करते हैं तो इससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है और आपके घर से वह चली जाती है. जूते चप्पल का आवाज करना या खराब फटे हालत में होना घर में गरीबी का कारण बनता है.
- अक्सर लोग मंदिर से लौटते वक्त घंटी बजाकर वापस आते हैं ऐसा करने से उन्हें दोष लगता है. उनकी मनोकामना पूरी नहीं होती है. मंदिर में प्रवेश के समय की जीवन घंटा बजाया जाता है. पूजा पाठ इत्यादि करने के बाद लौटते समय घंटा नहीं बजाना चाहिए.
March 17, 2025, 17:06 IST
इन छह कारणों से इंसान हो जाता है करोड़पति से कंगाल! जानें कहीं आप भी तो…