धनबाद टीम की नेहा कुमारी को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
पश्चिमी सिंहभूम में खेली जा रही अंतर जिला महिला अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में धनबाद ने खूंटी को 148 रनों से हरा दिया। झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित इस टूर्नामेंट के ग्रुप-बी के उद्घाटन मैच में धनबाद ने शानदार प्रदर्शन किया।
.
वृष्टि कुमारी ने सर्वाधिक 48 रन बनाए
धनबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। टीम ने 37 ओवर में 204 रन बनाए। वृष्टि कुमारी ने सर्वाधिक 48 रन बनाए। उन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया। अयेशा अली ने 32 और अंजलि सोरेन ने 21 रन का योगदान दिया। खूंटी की ओर से सपना कुमारी ने तीन विकेट लिए।
धनबाद की टीम ने खूंटी को 148 रनों से हरा दिया।
खूंटी की कप्तान किरण उरांव ने 41 रन बनाए
लक्ष्य का पीछा करते हुए खूंटी की टीम 23.2 ओवर में 56 रन पर ऑल आउट हो गई। कप्तान किरण उरांव ने 41 रन बनाए। टीम का कोई अन्य बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंच सका। धनबाद की नेहा कुमारी ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने मात्र तीन रन देकर पांच विकेट लिए। अंकिता मौर्या ने तीन और वृष्टि कुमारी ने दो विकेट हासिल किए।
नेहा को मिला पांच हजार रुपए का नगद पुरस्कार
नेहा कुमारी को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें पांच हजार रुपए का नगद पुरस्कार मिला। मैच पर्यवेक्षक मिलन दत्ता ने यह पुरस्कार प्रदान किया।