Homeराज्य-शहरHP रोडवेज बसों पर होशियारपुर में भिंडरावाले के पोस्टर लगाए: खालिस्तानी...

HP रोडवेज बसों पर होशियारपुर में भिंडरावाले के पोस्टर लगाए: खालिस्तानी झंडा उतारे जाने से नाराज, बस स्टैंड पर लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे – Hoshiarpur News


हिमाचल रोडवेज की बसों पर खालिस्तान समर्थक पोस्टर लगाते हुए।

पंजाब से हिमाचल जा रहे दो पहिया वाहनों पर प्रतिबंधित झंडे लगाकर घूमने के मामले में हिमाचल पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई का पंजाब में विरोध शुरू कर हो गया है। सबसे पहली घटना पंजाब के होशियारपुर से सामने आई हैं, जहां पर खालिस्तान समर्थक युवाओं ने हिमाचल

.

इस सारे घटनाक्रम के वीडियो फोटो सामने आए हैं। जिसमें हिमाचल रोडवेज की बसों पर उक्त खालिस्तानी भिंडरावाले के पोस्ट लगाए जा रहे हैं और खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं। ये घटना कहीं और नहीं, बल्कि सरेआम होशियारपुर के मेन बस स्टैंड पर हजारों लोगों के सामने हुई। जहां पर पुलिस की सुरक्षा भी तैनात थी।

खालिस्तान समर्थक बस पर पोस्टर लगाते हुए।

खालिस्तान समर्थक बोले- शरारती तत्व साजिश कर रहे

पोस्टर लगाने आए खालिस्तान समर्थकों ने कहा- हिमाचल की ओर जा रही बसों पर हमारे दल खालसा जिला प्रधान बलजिंदर सिंह और उनकी टीम की ओर से जरनैल सिंह भिंडरावाला की तस्वीरें लगाई जा रही हैं। लगातार शरारती लोग कोशिश कर रहे हैं कि पंजाब में हमें एक साथ बसता हुआ नहीं देखना चाहते। इन लोगों को भिंडरावाला की फोटो से दिक्कत है।

हिमाचल द्वारा कहा गया कि भिंडरावाले के पोस्टर लेकर हिमाचल के अंदर एंट्री नहीं दी जाएगी। इस पर हम ऐलान करते हैं कि जिस भी हिमाचल के व्यक्ति या बस को पंजाब में एंटर होना है, उस पर भिंडरावाले की फोटो लगी होनी चाहिए, जिसके बाद उन्हें पंजाब में घुसने दिया जाएगा। दल खालसा की ओर से ये आज हमारा ऐलान है।

खालिस्तान समर्थकों ने आगे कहा- हिमाचल के लोग पंजाब में आकर काम करते हैं। अगर ऐसी कोई समस्या होती है तो इसका जिम्मेदार हिमाचल प्रशासन होगा। क्योंकि हम किसी भी कीमत पर भिंडरावाले के खिलाफ बोली गई कोई भी बात नहीं सुनेंगे। हिमाचल सरकार से हमारा आग्रह है कि इस मामले को जल्द से जल्द शांत करवाया जाए और माफी मांगी जाए।

पोस्टर लगाने के बाद तलवार लहराता हुआ युवक और बस ड्राइवर को पोस्टर न उतारने की नसीहत देखा हुआ ड्राइवर।

हिमाचल में भिंडरावाले के झंडे उतारे गए और चालान काटे गए थे

मिली जानकारी के अनुसार पिछले करीब 4 दिनों से हिमाचल में लगातार पंजाब से जा रहे युवकों के बाइकों पर लगे भिंडरावाले के पोस्टर और झंडो को भड़काऊ बताकर उतारा जा रहा है। इसे लेकर मनाली पुलिस की ओर से बाहरी राज्यों से आ रहे यात्रियों के बाइकों के चालान भी किए गए। इसके कुछ फोटो वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आए। जिसके चलते होशियारपुर में ऐसा किया गया।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version