आईआईटी बीएचयू की बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक में प्रशासनिक और शैक्षणिक सुधारों के साथ गुणवत्ता बढ़ाने पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता बोर्ड के चेयरमैन प्रो. कोटा हरिनारायण ने की। बैठक में संस्थान के शैक्षणिक स्तर में सुधार पर शोध-अनुसंधान को विश्वस्तरी
.
AI पर करें बेहतर काम
चेयरमैन ने देश के शीर्ष रैंकिंग संस्थानों के साथ विश्व के अग्रणी विश्वविद्यालयों से भी नए एमओयू, समन्वय कार्यक्रम और स्टुडेंट्स-फैकेल्टी एक्सचेंज पर जोर दिया। उन्होंने सुझावों के साथ कुछ जरूरी निर्देश भी दिए। एआई, इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ ही विश्व में ट्रेंडिंग तकनीकों पर काम करने पर जोर दिया ताकि इन क्षेत्रों में आईआईटी बीएचयू देश की तरफ से महत्वपूर्ण योगदान कर सके।
IITBHU नये क्षेत्रों में करेगा काम
अंतरिक्ष अनुसंधान के नए क्षेत्रों पर भी चर्चा हुई। बैठक में बोर्ड के चेयरमैन के साथ निदेशक प्रो. अमित पात्रा, प्रो. प्रवीण कुमार, शिक्षा मंत्रालय से सौम्या गुप्ता, प्रो. राजीव कुमार सिंह, प्रो. एसके सिंह और कुलसचिव राजन श्रीवास्तव सहित अन्य सदस्य शामिल हुए।