टीम इंडिया
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में कीवी कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। शुरुआत में उनका ये फैसला सही साबित होता हुआ नजर आया। कीवी टीम पहले 10 ओवर में 67 रन बनाकर मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी। तभी रोहित शर्मा ने बॉलिंग में बदलाव किया और कुलदीप यादव को अटैक में लाया। वहां से मैच का रुख पलट गया।
अपने स्पेल के पहली ही गेंद पर उन्होंने सबसे पहले खतरनाक दिख रहे रचिन रवींद्र को बोल्ड किया। वहीं अपने दूसरे ओवर में अनुभवी केन विलियमसन को पवेलियन का रास्ता दिखाया। विलियमसन इस मैच में 14 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए। कुलदीप यादव ने अपने ही गेंद पर उनका एक आसान सा कैच पकड़ा। विलियमसन जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 75 रन था। विलियमसन का विकेट इसलिए भी टीम इंडिया के लिए काफी जरूरी था क्योंकि वो आराम से सिंगल-डबल लेकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाते रहते हैं। ऐसे में अंत में गेंदबाज पर काफी दबाव आ जाता है। इसी वजह से उनका विकेट काफी अहम था।
कुलदीप यादव के खिलाफ नहीं चला है केन विलियमसन का बल्ला
वनडे फॉर्मेट में अब तक केन विलियमसन कुलदीप के खिलाफ रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए हैं। उन्होंने अब तक इस फॉर्मेट में 58 गेंदों का सामना किया है, जिसमें वो सिर्फ 55 रन बना पाए हैं। इस दौरान कुलदीप ने उनको 3 बार आउट भी किया है। कुलदीप के खिलाफ विलियमसन का औसत 18.33 और स्ट्राइक रेट 80.88 का रहा है। इस फॉर्मेट में केन विलियमसन पर कुलदीप अब तक हावी दिखे हैं।
टीम इंडिया की कोशिश जल्द से जल्द ऑलआउट करने पर
मुकाबले की बात करें तो मैच में अब तक 21 ओवर का खेल हो चुका है। न्यूजीलैंड ने अब तक तीन विकेट के नुकसान पर 104 रन बना लिए हैं। रचिन रवींद्र और केन विलियमसन के आउट होने के बाद कीवी टीम काफी धीमी गति से रन बना रही है। फिलहाल डेरिल मिचेल और टॉम लैथम बैटिंग कर रहे हैं। टीम इंडिया के गेंदबाजों की कोशिश होगी कि वो जल्द से जल्द कीवी टीम को ऑलआउट करें, जिसे भारतीय बल्लेबाजों का काम आसान हो सके।
यह भी पढ़ें
IND vs NZ Final: कुलदीप की फिरकी का नहीं था रचिन के पास जवाब, बोल्ड होने के बाद रह गए दंग; देखें VIDEO
चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम ने रचा इतिहास, ऐसा करिश्मा करने वाली बनी पहली टीम
Latest Cricket News