Homeस्पोर्ट्सIPL के लिए इस धाकड़ खिलाड़ी ने छोड़ा PSL तो पाकिस्तान को...

IPL के लिए इस धाकड़ खिलाड़ी ने छोड़ा PSL तो पाकिस्तान को लगी मिर्ची, अब PCB ने लिया ये कड़ा एक्शन – India TV Hindi


Image Source : AP
कॉर्बिन बॉश

IPL 2025 का 22 मार्च से आगाज होना है, जिसमें कई विदेशी क्रिकेटर भी खेलते नजर आएंगे। ऐसे ही एक क्रिकेटर हैं साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश, जो IPL के 18वें सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते नजर आएंगे। कुछ दिन पहले ही मुंबई ने उन्हें लिजाद विलियम्स के रिप्लेसमेंट के तौर पर अपनी टीम में शामिल किया था। लिजाद विलियम्स चोट के कारण IPL 2025 से बाहर हो गए, जिसके बाद कॉर्बिन बॉश की IPL में एंट्री हुई। हालांकि ये बात पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी PCB को पसंद नहीं आई और अब वह कॉर्बिन बॉश के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने जा रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ये जानकारी दी है।

PCB ने जारी किया बयान

दरअसल, मुंबई इंडियंस द्वारा IPL 2025 के लिए चुने जाने के बाद बॉश ने PSL से अपना नाम वापस ले लिया था। इसी साल जनवरी में बॉश को पेशावर जाल्मी ने अपनी टीम में शामिल किया था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस बात से खफा है कि कॉर्बिन बॉश ने PSL के बजाय IPL को तरजीह दी है। यही वजह है कि अब साउथ अफ्रीका के कॉर्बिन बॉश को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कानूनी नोटिस भेजा है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उन्होंने पीसीबी के साथ अनुबंध संबंधी दायित्वों का उल्लंघन किया है। बॉश को उनके एजेंट के माध्यम से कानूनी नोटिस भेजा गया है। इस नोटिस में खिलाड़ी से PSL से पीछे हटने के फैसले बारें में पूछा गया है।

IPL और PSL में टकराव 

30 साल बॉश को 13 जनवरी को लाहौर में आयोजित पीएसएल प्लेयर ड्राफ्ट के दौरान डायमंड कैटेगिरी में पेशावर जाल्मी द्वारा चुना गया था। अब बॉश ने IPL के चलते PSL में खेलने से मना कर दिया है। PSL के 2016 में लॉन्च होने के बाद यह पहली बार है जब इसकी विंडो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के कई मुकाबलों से टकरा रही है। IPL 2025 का पहला मैच 22 मार्च को खेला जाएगा जबकि PSL 2025 का 11 अप्रैल से आगाज होगा। बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और पाकिस्तान में अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण पीसीबी को अपनी पारंपरिक फरवरी-मार्च विंडो बदलकर अप्रैल-मई करनी पड़ी थी। इस बदलाव के चलते IPL ऑक्शन में अनसोल्ड रहे कई विदेशी खिलाड़ियों ने बाद में PSL के लिए करार किया, जिनमें बॉश भी शामिल हैं।

(PTI Inputs) 

यह भी पढ़ें:

क्रिकेट की दुनिया की सबसे अनलकी खिलाड़ी? 2 साल के भीतर हार चुकी है 7 फाइनल

IPL से पहले आई बड़ी खबर, शमी-बुमराह की वापसी में अहम भूमिका निभाने वाले शख्स ने दिया इस्तीफा

Latest Cricket News





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version