Homeस्पोर्ट्सकबड्डी वर्ल्ड कप 2025 में भारत की शानदार शुरुआत, पहले मैच में...

कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 में भारत की शानदार शुरुआत, पहले मैच में इटली को दी करारी शिकस्त – India TV Hindi


Image Source : GETTY
टीम इंडिया कबड्डी

कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 टीम इंडिया ने अपनी शुरुआत शानदार अंदाज में की है। डिफेंडिंग चैंपियन भारत ने अपने पहले ही मुकाबले में इटली को 64-22 से पटखनी दी। इस मुकाबले में भारतीय रेडर्स और डिफेंडर्स ने शानदार खेल दिखाया और पूरे मैच के दौरान इटली पर दबाव बनाए रखा। मैच के पहले क्वार्टर में ही भारत ने 15-2 की बढ़त हासिल कर ली थी। इस बढ़त को टीम इंडिया ने आखिर तक बनाए रखा। आपको बता दें कि कबड्डी वर्ल्ड कप का आयोजन इस बार इंग्लैंड में हो रहा है। यह पहला मौका है जब इस टूर्नामेंट को भारत के बाहर आयोजित करवाया जा रहा है।

भारतीय डिफेंडर्स ने दिखाया शानदार खेल

पहले मुकाबले में धमाकेदार जीत के साथ ही भारत ने बाकी टीमों को कड़ा संदेश भेजा है। मैच की बात करें तो शुरुआत से ही डिफेंडर्स ने दबाव बनाते हुए इटली को जल्दी ऑलआउट किया। पहले क्वार्टर के खत्म होने तक भारत ने 15-2 की बड़ी बढ़त हासिल कर ली थी। इटली के रेडर्स मैच में पॉइंट बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए। भारतीय डिफेंडर्स ने जो इस मैच के लिए प्लान बनाया था उसके सामने इटली के रेडर्स की एक नहीं चली। वहीं भारतीय रेडर्स शुरुआत से ही अंक बटोरते हुए नजर आए। पहले हाफ के खत्म होने तक टीम इंडिया 36 अंकों की बढ़त हासिल चुकी थी। इटली की टीम ने मैच में वापसी करने की पूरी कोशिश की, लेकिन वो भारत के डिफेंडर्स के सामने घुटने टेकने पर मजबूर हो गए।

टीम इंडिया के आगे इटली ने टेके घुटने

दूसरे हाफ में भी भारतीय रेडर्स ने अपना शानदार खेल जारी रखा। तीसरे क्वार्टर के समाप्त होने तक टीम इंडिया 52 अंकों तक पहुंच गई थी, वहीं इटली की टीम के पास सिर्फ 17 पॉइंट्स थे। चौथे क्वार्टर में भी पॉइंट्स टैली में कुछ ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिले। भारतीय रेडर्स ने बेहतरीन तालमेल दिखाते हुए इटली को पूरी तरह से मैच से बाहर कर दिया। अंत में भारत ने 64-22 के बड़े अंतर से इस मुकाबले को अपने नाम किया। भारतीय टीम अगले मैच में स्कॉटलैंड का सामना करेगी।

यह भी पढ़ें

अभी तक नहीं टूटा विराट कोहली का ये कीर्तिमान, क्या इस बार होगा संभव

राजस्थान रॉयल्स इस खिलाड़ी पर खेल सकती है बड़ा दांव, विस्फोटक बल्लेबाजी में है माहिर





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version