शुभमन गिल और राशिद खान
शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने आईपीएल का एक और मैच अपने नाम कर लिया है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने के बाद अब गुजरात टाइटंस की टीम अंक तालिका में पहले नंबर पर पहुंच गई है। खास बात ये भी है कि टीम अब पहले नंबर पर ही नहीं, बल्कि प्लेऑफ के भी काफी करीब है। वहीं बात अगर राजस्थान रॉयल्स की करें तो इस टीम का हाल खराब है। टीम ने मैच तो गंवाया ही, इसके साथ ही टीम को बड़ी हार मिली है, इसलिए उसके नेट रन रेट पर भी बड़ा असर पड़ा है।
गुजरात टाइटंस की टीम 5 में से चार मैच जीतकर आठ अंक कर चुकी है हासिल
गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स के मैच के बाद अगर अंक तालिका की बात करें तो अब जीटी पहले पर पहुंच गई है। टीम ने अब तक खेले गए 5 मैचों से चार में जीत दर्ज की है और उसे केवल एक ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है। टीम को पहले ही मैच में हार मुंह देखना पड़ा था, लेकिन इसके बाद टीम बैक टू बैक चार मैच जीते और अब अंक तालिका के शीर्ष पर है। चार जीत से उसके पास आठ अंक हो गए हैं। अब यहां से बचे हुए 9 में से अगर टीम पांच मैच और जीत जाती है तो फिर उसकी जगह प्लेऑफ में सुरक्षित हो जाएगी। उम्मीद की जानी चाहिए कि टीम ने जीत का जो सिलसिला शुरू किया है, वो आगे भी जारी रहेगा।
ये हैं टॉप 4 की बाकी टीमें
इस बीच टॉप 4 की बाकी तीन टीमों की बात की जाए तो इस वक्त दिल्ली कैपिटल्स की टीम नंबर दो और आरसीबी नंबर तीन पर है। पंजाब किंग्स की टीम नंबर चार पर है। सभी के पास वक्त छह अंक हैं। एलएसजी के पास भी छह प्वाइंट्स हैं, लेकिन टीम टॉप 4 से बाहर यानी नंबर 5 पर है। कोलकाता और राजस्थान के पास केवल चार ही अंक हैं। राजस्थान की टीम तो 5 मैच खेलकर केवल दो ही जी पाई है। टीम का नेट रन रेट भी काफी नीचे आ गया है, क्योंकि उसे इस मैच में 58 रन की बड़ी हार मिली है।
मुंबई, सीएसके और एसआरएच की मुश्किलें बढ़ीं
मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के पास तो केवल दो ही अंक हैं और टीमें पांच पांच मुकाबले खेल चुकी हैं। इनके लिए अब टॉप 4 में जाकर प्लेऑफ में जगह बनाना काफी मुश्किल काम होने वाला है, बशर्ते की कोई टीम यहां से जीत के रथ पर सवार हो जाए और लगातार तीन चार मैच जीत जाए। हालांकि अभी काफी आईपीएल बाकी है और काफी उलटफेर होंगे, लेकिन जो टीमें अपने पहले के मैच जीत चुकी हैं, उनके लिए ज्यादा मुश्किल होती हुई नजर नहीं आ रही है।
Latest Cricket News