HomeबॉलीवुडJaya had called 'Toilet Ek Prem Katha' a flop | 'टॉयलेट एक...

Jaya had called ‘Toilet Ek Prem Katha’ a flop | ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ को जया ने बताया था फ्लॉप: एक्ट्रेस के कमेंट पर अक्षय कुमार का जवाब- बोले- ‘वो कह रही हैं तो सही होगा’


12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हाल ही में सांसद जया बच्चन ने अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ को लेकर टिप्पणी की थी। अब एक्टर ने उनके कमेंट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक इवेंट में जब मीडिया ने अक्षय से इस पर सवाल किया तो वो कहते हैं- ‘अब अगर उन्होंने कहा है तो फिर सही होगा। ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ बनाकर जैसी फिल्म बनाकर अगर मैंने कोई गलत काम किया है। अगर उनका ऐसा मानना है फिर सही होगा।’

‘टॉयलेट- एक प्रेम कथा’ को बताया फ्लॉप

बता दें कि कुछ दिन पहले जया बच्चन इंडिया टीवी के कॉन्क्लेव में पहुंची थी। वहां पर उन्होंने इंडस्ट्री के क्रिएटिविटी पर बात की। इवेंट में उनसे जब सरकारी और सामजिक मुद्दों को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई फिल्मों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा-‘अभी आप नाम भी देखिए, मैं तो ऐसी फिल्में कभी न देखूं। ‘टॉयलेट- एक प्रेम कथा’, ये कोई नाम है? ये कोई टाइटल है? प्लीज बताइए आप लोगों में कितने लोग इस तरह की टाइटल वाली फिल्म देखने जाएंगे?’

फिल्म के एक सीन में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर

जया बच्चन के सवाल पर कुछ लोगों ने हाथ उठाया। जिसके बाद एक्ट्रेस ने कहा, ‘इतने सारे लोगों में से अगर चार-पांच लोग ही फिल्म देखने जाना चाहते हैं तो फिल्म फ्लॉप है।’

यूपी की प्रियंका भारती की कहानी है फिल्म

अक्षय कुमार की यह फिल्म साल 2017 में बड़े पर्दे पर आई थी। इसमें अक्षय के साथ भूमि पेडनेकर भी मुख्य भूमिका में नजर आई थीं। भूमि ने इस फिल्म में यूपी की प्रियंका भारती का किरदार निभाया था। फिल्म को श्री नारायण सिंह ने डायरेक्ट किया था। 75 करोड़ रुपए बजट वाली इस फिल्म ने दुनियाभर में करीब 300 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। इस कमाई के साथ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी।

वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय जल्द ही ‘केसरी-2’ में नजर आएंगे। ये फिल्म जालियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है। इस फिल्म में उन्होंने वकील सी. शंकर नायर की भूमिका निभाई है। फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे, रणदीप हुड्डा भी मुख्य भूमिका में दिखेंगे। 18 अप्रैल को केसरी-2 रिलीज होने वाली है।

खबरें और भी हैं…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version