HomeबॉलीवुडKajol herself confirmed, said- daughter took the decision, currently she has no...

Kajol herself confirmed, said- daughter took the decision, currently she has no interest in acting | ‘न्यासा नहीं बनेगी हीरोइन’: काजोल ने खुद किया कन्फर्म, कहा- बेटी ने लिया फैसला, एक्टिंग में फिलहाल कोई इंटरेस्ट नहीं है


3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड के पावर कपल कहे जाने वाले काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन अक्सर चर्चा में रहती हैं। कभी किसी फैशन इवेंट में शिरकत करती हैं, तो कभी किसी स्टार किड पार्टी में अपने दोस्तों के साथ मस्ती करती दिख जाती हैं।

सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल होती हैं और हर बार एक सवाल फिर से उठता है – ‘क्या न्यासा फिल्मों में आने वाली हैं?’

लेकिन हाल ही में एक इवेंट में जब काजोल से ये सवाल सामने आया, तो उन्होंने बहुत ही साफ और बिना घुमाए जवाब दिया – नहीं।

उसने खुद तय कर लिया है कि फिलहाल उसका फिल्मों में आने का कोई इरादा नहीं

काजोल हाल ही में न्यूज18 के एक इवेंट में गेस्ट बनकर पहुंची थीं। बातचीत के दौरान जब उनसे बेटी न्यासा के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सवाल किया गया, तो काजोल मुस्कुराते हुए बोलीं, ‘बिलकुल नहीं… नो। वो 22 साल की हो गई है, होने वाली है अभी। मुझे लगता है कि उसने अपना मन बना लिया है कि नहीं आने वाली है अभी।’

लोग कहेंगे– नाक बदलो, बालों का रंग बदलो

इवेंट में काजोल से पूछा गया कि अगर कोई नया लड़का या लड़की फिल्म लाइन में आना चाहता है, तो वो उसे क्या सलाह देंगी?

इस पर काजोल ने कहा, ‘सबसे पहली बात, हर किसी से सलाह मत लो। क्योंकि अगर तुम पूछोगे कि क्या करना चाहिए, तो सौ लोग खड़े हो जाएंगे और कहेंगे – नाक बदलो, हाथ बदलो, बालों का रंग बदलो, ये करो, वो करो… और वैसे ही इंसान कन्फ्यूज हो जाता है।’

अगली फिल्म में ‘मांके रोल में नजर आएंगी काजोल

काजोल के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अगली फिल्म का नाम है ‘मां’, जो एक माइथोलॉजिकल हॉरर ड्रामा है। इस फिल्म को विशाल फुरिया डायरेक्ट कर रहे हैं।

फिल्म का फर्स्ट लुक मार्च में सामने आया था, जिसमें काजोल एक मजबूत मां के रोल में दिखीं, जो किसी भी हद तक जाकर अपनी बेटी की हिफाजत करती है।

इस फिल्म में उनके साथ नजर आएंगे रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता और खेरिन शर्मा। ‘मां’ 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

खबरें और भी हैं…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version