Last Updated:
Lakshmi Mantra: मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए प्रतिदिन एक बेहद शक्तिशाली मंत्र का पूरे विधि-विधान के साथ प्रतिदिन जाप करना चाहिए. इससे ना सिर्फ आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, बल्कि आपके घर में मां लक्ष…और पढ़ें
Lakshmi Mantra: पूर्णिमा से प्रतिदिन करें इस 1 मंत्र का जाप, मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न, भरेंगी धन के भंडार!
हाइलाइट्स
- मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए ‘ॐ श्रीं महालक्ष्म्यै नमः’ मंत्र का जाप करें.
- स्नान के बाद लाल वस्त्र पहनकर दीपक जलाएं और 108 बार मंत्र का जाप करें.
- श्रीसूक्तम् और लक्ष्मी अष्टोत्तर शतनामावली का पाठ भी लाभकारी है.
Lakshmi Mantra: हर व्यक्ति चाहता है कि उसके पास खूब सारा धन हो और वह दुनिया के हर ऐशो आराम का लाभ उठाए. लेकिन कई बार जितना पैसा व्यक्ति कमाता है उसका पूरा धन खर्च हो जाता है और घर में बिलकुल नहीं टिकता है. ऐसी स्थिति में व्यक्ति का मनोबल और आर्थिक स्थिति दोनों ही डगमगा जाती है और अगर ऐसी स्थिति आपके साथ भी बार-बार बनती है तो इसके लिए आपको मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहिए.
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए प्रतिदिन एक बेहद शक्तिशाली मंत्र का पूरे विधि-विधान के साथ प्रतिदिन जाप करना चाहिए. इससे ना सिर्फ आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा बल्कि आपके घर में मां लक्ष्मी का वास बना रहेगा. तो आइए जानते हैं पंडित रमाकांत मिश्रा से उस एक मंत्र के बारे में व किस विधि से करना चाहिए उस मंत्र का जाप जिससे आपके धन संबंधित परेशानियां समाप्त हो सकती है.
इस मंत्र से मां लक्ष्मी को करें आमंत्रित
मंत्र- ॐ श्रीं महालक्ष्म्यै नमः
मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने वाला यह मंत्र आपकी आर्थिक स्थिति को स्थिर करने में आपकी मदद करता है साथ ही घर में बरकत भी लेकर आता है. जिससे की स्थिर लक्ष्मी का वास होता है. इसलिए ज्योतिषशास्त्र की सलाह अनुसार प्रतिदिन सुबह के समय मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करें, जिससे की आपको जीवन में थोड़े दिनों में आर्थिक संपन्नता आने लगती है.
यह भी पढ़ें- Shukrawar Ke Upay: कर्ज से नहीं मिल रहा छुटकारा, तो शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को दें अर्जी, करें ये अचूक उपाय
कैसे करें लक्ष्मी मंत्र का जाप?
मां लक्ष्मी के इस मंत्र का जाप करने के लिए कुछ खास विधि का पालन करना बेहद जरूरी होता है. स्नान करने के बाद किसी शांत व पवित्र स्थान पर बैठ जाएं, इसके बाद मन को शांत करके एकाग्रचित्त होकर इस मंत्र का कम से कम 108 बार जप करें. अगर संभव हो तो लाल वस्त्र धारण करें, माता लक्ष्मी के समक्ष दीपक जलाएं और उन्हें कमल के आसन पर विराजमान करें. इस संपूर्ण विधि का पालन करने से साधना अधिक प्रभावशाली और शुभफलदायी होती है.
इन स्तोत्र का पाठ भी है लाभकारी
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, मंत्र जाप के साथ-साथ अगर कुछ विशेष स्तोत्रों का पाठ करें तो इसका दोगुना फल आपको प्राप्त हो सकता है. इन स्त्रोत पाठ में श्रीसूक्तम् बेहद प्रमुख है, जो वेदों से लिया गया एक शक्तिशाली स्तोत्र है और धन, ऐश्वर्य व मानसिक शांति प्रदान करता है. इसके अलावा अगर आप लक्ष्मी अष्टोत्तर शतनामावली का भी जाप करें तो आपको मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त हो सकती है.
बता दें कि लक्ष्मी अष्टोत्तर शतनामावली में देवी लक्ष्मी के 108 पवित्र नामों का स्मरण किया जाता है. लक्ष्मी चालीसा का पाठ भी एक प्रभावशाली उपाय है. यदि इन पाठों को सप्ताह में एक या दो बार भी श्रद्धा पूर्वक किया जाए, तो मां लक्ष्मी की अपार कृपा प्राप्त हो सकती है.
यह भी पढ़ें- Gita Updesh: सुबह-सुबह गीता के इन उपदेशों को पढ़ना कर दें शुरू, जल्द होगी अच्छे दिनों की शुरुआत