Homeराज्य-शहरसागर में बस के पहिए के नीचे आया हेल्पर, मौत: महाराजपुर...

सागर में बस के पहिए के नीचे आया हेल्पर, मौत: महाराजपुर बस स्टैंड पर रिवर्स करते समय हादसा, होशंगाबाद जा रहे थे यात्री – Sagar News


बस की चपेट में आने से हेल्पर की मौत।

सागर के महाराजपुर थाना क्षेत्र में बस स्टैंड के पास बस की चपेट में आने से हेल्पर की मौत हो गई। घटना बस रिवर्स करते समय हुई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर वाहन थाने में खड़ा कराया।

.

जानकारी के अनुसार, बस (एमपी04पीए2567) शनिवार को सवारी लेकर सागर से देवरी होते हुए होशंगाबाद जा रही थी। इसी दौरान बस महाराजपुर स्टैंड पर पहुंची। स्टैंड के पास ड्राइवर बस रिवर्स करने लगा। तभी बस का हेल्पर अंकित प्रजापति (24) निवासी पनारी चपेट में आ गया।

बस का पहिया ऊपर से निकला

जब तक ड्राइवर कुछ समझ पाता, बस का पहिया हेल्पर के ऊपर से निकल गया। घटना में हेल्पर अंकित की मौत हो गई। घटना देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों की भीड़ जमा हुई। सूचना मिलते ही महाराजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।

महाराजपुर TI अजय भदौरिया ने बताया

बस के पहिए की चपेट में आने से हेल्पर की मौत हुई है। मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। बस जब्त कर थाने में खड़ी कराई है। ड्राइवर घटना के बाद फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version