मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासन तोड़ने वाले 3 नेताओं को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। जमील शाह, इंद्र कुमार पटेल और सुमिला राय ने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़कर अनुशासनहीनता की थी।
.
प्रदेश भाजपा कार्यालय ने 17 मार्च 2025 को तीन अलग-अलग आदेश जारी किए। इन आदेशों के तहत तीनों नेताओं को तत्काल प्रभाव से पार्टी से बाहर कर दिया गया। नेताओं ने मनेन्द्रगढ़ नगरपालिका, लेदरी नगर पंचायत और खोंगापानी नगर पंचायत चुनाव में पार्टी के खिलाफ बगावत की थी।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री जगदीश रामू रोहरा ने यह कार्रवाई की। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि अनुशासन तोड़ने वालों को पार्टी में कोई जगह नहीं मिलेगी।