मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 12वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच में भिड़ंत देखने को मिलेगी। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 31 मार्च को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस की शुरुआत अभी तक इस सीजन बिल्कुल भी उम्मीद के अनुसार नहीं रही है, जिसमें उन्हें अपने शुरुआती दोनों ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स को लेकर बात की जाए तो उन्हें अपने पहले मैच में तो हार का सामना करना पड़ा लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने शानदार तरीके से वापसी करते हुए जीत हासिल की और प्वाइंट्स टेबल में अपना खाता भी खोला। अब उनकी नजर इस सीजन में अपनी दूसरी जीत पर होगी।
वानखेड़े स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों का रहता बोलबाला
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिलता है, ऐसे में गेंदबाजों के लिए खुद को बचाना बिल्कुल भी आसान काम नहीं रहने वाला है। वानखेड़े स्टेडियम में बाउंड्री छोटी होने की वजह से बल्लेबाज काफी आसानी से बड़े शॉट खेलते हुए दिखाई देते हैं। वहीं टारगेट का पीछा करने वाली टीम को ओस आने से फायदा मिल सकता है, जिसमें गेंद और बेहतर बल्ले पर आएगी। अभी तक वानखेड़े स्टेडियम में कुल 118 आईपीएल मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 54 मैचों में जीत मिली है तो वहीं 64 मुकाबले टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने अपने नाम किए हैं।
हेड टू हेड रिकॉर्ड में मुंबई की टीम का पलड़ा भारी
आईपीएल में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो उसमें मुंबई की टीम का पलड़ा भारी दिखाई देता है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 34 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 23 को मुंबई इंडियंस की टीम अपने नाम करने में कामयाब रही है तो वहीं 11 मैचों को केकेआर की टीम ने अपने नाम किया है। वहीं एक मुकाबले का परिणाम नहीं निकल सका।
ये भी पढ़ें
नितीश राणा ने जमकर कर दी CSK गेंदबाजों की धुनाई, राजस्थान के लिए बने ऐसा करने वाले 18 सालों में पहले खिलाड़ी
DC vs SRH: मिचेल स्टार्क की कातिलाना गेंदबाजी, IPL में ऐसा करने वाले बने चौथे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज
Latest Cricket News