HomeबिहारNTPC बरौनी को सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय जल प्रबंधन पुरस्कार: अधिकारियों और कर्मियों...

NTPC बरौनी को सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय जल प्रबंधन पुरस्कार: अधिकारियों और कर्मियों में खुशी, परियोजना प्रमुख बोले- जल दक्षता और बिजली उत्पादन में हमारी जिम्मेदारी दर्शता – Begusarai News


एनटीपीसी बरौनी के स्टेज-II को काउंसिल ऑफ एनवायर्नमेंटल एक्सीलेंस (CEE) मुंबई द्वारा सतत संचालन के लिए 250-500 मेगावाट कोयला श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय जल कुशल इकाई पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार नई दिल्ली में आयोजित तृतीय नेशनल प

.

इस भव्य समारोह में भारत सरकार के पूर्व ऊर्जा सचिव अनिल राजदान एवं केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष पंकज बत्रा ने एनटीपीसी बरौनी के प्रतिनिधि अपर महाप्रबंधक (पर्यावरण एवं राख प्रबंधन) संजय कुमार सिंह को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया है।

सम्मान समारोह में लोग।

इस उपलब्धि पर एनटीपीसी बरौनी के परियोजना प्रमुख जयदीप घोष ने कहा कि यह पुरस्कार जल प्रबंधन में असाधारण प्रदर्शन और उत्कृष्ट उपलब्धियों को उजागर करता है। जो जल दक्षता और बिजली उत्पादन में स्थायी जिम्मेदारी पूर्ण निर्बाधन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है।

एनटीपीसी बरौनी की इस उपलब्धि ने जल प्रबंधन के क्षेत्र में उसकी अग्रणी भूमिका को और भी मजबूत किया है। एनटीपीसी बरौनी का भविष्य में भी यह प्रयास रहेगा कि जल प्रबंधन एवं पर्यावरणीय जिम्मेदारियों के प्रति सदैव मानक अनुरूप ही उत्पादन सुनिश्चित हो।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version