HomeबॉलीवुडRadhika Madan responds with wit to deepfake AI video | प्लास्टिक सर्जरी...

Radhika Madan responds with wit to deepfake AI video | प्लास्टिक सर्जरी के आरोपों पर राधिका मदान का जवाब: कहा- AI का यूज करके भी सिर्फ इतनी ही आइब्रो उठाई; मौनी रॉय से हुई थी तुलना


24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक्ट्रेस राधिका मदान का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। इस वीडियो में उनके लुक को लेकर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि राधिका ने प्लास्टिक सर्जरी कराई है। हालांकि अब इस मामले में राधिका ने ट्रोलर्स को जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि बस एआई का इस्तेमाल करके वीडियो को एडिट किया गया है।

कॉस्मेटिक सर्जरी के कारण हो रही थीं ट्रोल

दरअसल, हाल ही में राधिका एक इवेंट में पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने ब्लैक कलर की ड्रेस पहन रखी थी। लेकिन जैसे ही उनका वीडियो सामने आया, सभी की नजर उनके बदले हुए लुक पर गई। इतना ही नहीं, जिस अकाउंट से राधिका का यह वीडियो शेयर किया गया, उसके कैप्शन में लिखा था- ‘कलर्स के फेमस शो की इशानी याद है? इतनी कॉस्मेटिक सर्जरी के बाद अब राधिका मदान को पहचानना मुश्किल हो गया है।

इसके बाद से ही सोशल मीडिया यूजर्स ने राधिका मदान की तुलना मौनी रॉय से करनी शुरू कर दी। कई यूजर्स का कहना था कि राधिका ने वाकई मौनी रॉय से प्रेरणा ली है, ‘नया चेहरा, नई वाइब।’ इसके अलावा, कई लोगों के मन में यह सवाल भी उठने लगा कि क्या राधिका ने वास्तव में कॉस्मेटिक सर्जरी कराई है।

ट्रोलर्स को राधिका का जवाब

हालांकि, अब राधिका ने इन अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कमेंट सेक्शन में लिखा, ‘बस इतनी ही आइब्रो ऊपर की है एआई का इस्तेमाल करके? और कर लो यार… ये तो फिर भी नेचुरल लग रहा है!’

मैं किसी को जज नहीं करती- राधिका

राधिका मदान ने ‘न्यूज18’ से बातचीत के दौरान कहा था कि जो लोग कॉस्मेटिक सर्जरी कराते हैं, वह उनका सम्मान करती हैं और उन्हें जज नहीं करतीं। राधिका ने बताया कि उन्हें अब तक ऐसी किसी सर्जरी की जरूरत महसूस नहीं हुई, हालांकि लोग अक्सर कहते थे कि उनका जबड़ा टेढ़ा है। उन्होंने यह भी कहा कि वह भविष्य में कॉस्मेटिक इंजेक्शन्स लेंगी या नहीं, यह पूरी तरह समय और परिस्थिति पर निर्भर करेगा।

खबरें और भी हैं…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version