Last Updated:
Rahu Effect : राहु जीवन में सब कुछ अचानक देता है. किसी से लेना हो या उसको कुछ भी देना हो अचानक देना या लेना ही राहु की फितरत है. यदि किसी व्यक्ति को राहु का सपोर्ट मिल जाता है तो उसको करोड़पति होने से कोई नहीं र…और पढ़ें
Rahu Effect in Kundali : ज्योतिष में शनि देव को सबसे क्रूर ग्रह माना जाता है जबकि देवगुरु बृहस्पति और ग्रहों के राजा सूर्य को बहुत शुभ और बलवान माना जाता है. लेकिन ज्योतिष में सभी नौ ग्रहों का अपना अलग-अलग महत्व होता है. कलियुग में एक ग्रह बहुत ही प्रभावशाली माना जाता है. कलयुग में जन्म कुंडली में राहु ग्रह को सबसे अधिक प्रभावशाली माना जाता है. माना जाता है कि राहु के पास रातों-रात चुटकियों में किसी की भी किस्मत बदलने की ताकत है. चाहे कुंडली कितनी ही खराब हो या बाकी ग्रह कितने भी बलवान हों पर यदि राहु चाहे तो व्यक्ति को फर्श से उठाकर अर्श पर और अर्श से उठाकर फर्श पर पटक सकता है. किसी भी जातक को यदि राहु की कृपा प्राप्त हो जाती है तो रातों-रात वह है करोड़पति बन जाता है.
Vastu Tips For Electronic Gadgets: घर में गलत दिशा में रखे फ्रिज, वाशिंग मशीन उड़ा देंगे आपकी रातों की नींद! जानें वास्तु के उपाय
अशुभ राहु के लक्षण : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि जन्म कुंडली में राहु नकारात्मक परिणाम दे रहा है तो आपको इसके अनेकों लक्षण दिखाई देंगे. आपके हाथ में नाखूनों का अपने आप टूटना, मन में तरह-तरह के बहम बने रहना, दोस्त और रिश्तेदारों से धोखा मिलना, लगातार बीमार बने रहना और दवा न लगना, परिवार में लगातार क्लेश बने रहना, करियर बुरी तरह डिस्टर्ब हो जाना. अगर आपके साथ इस तरह की समस्याएं लगातार बना रही हैं तो आपको राहु से संबंधित उपाय करने की आवश्यकता है.
राहु बना देता है करोड़पति : जन्म कुंडली में यदि राहु की महादशा अंतर्दशा के दौरान उसके उपाय कर लिए जाए तो राहु अपने सकारात्मक परिणाम देना शुरू कर देता है. राहु को कलयुग में राजा माना जाता है. जिनका राहु जन्म कुंडली में अच्छा होता है वह लॉटरी, शेयर बाजार एवं युवा सट्टा घर बैठे धन कमाते हैं.
Water Tank Vastu Tips: घर की इस दिशा में रखें पानी का टैंक, समाज में बढ़ेगा मान और सम्मान, जानें वास्तु के 8 नियम
राहु के लिये यह करें उपाय : यदि आपकी जन्म कुंडली में महादशा अथवा अंतर्दशा में राहु सक्रिय है, तो प्रतिदिन राहुकाल में राहु के मंत्र का 108 बार अर्थात एक माला नित्य जाप करें. कपड़े धोने में प्रयोग होने वाला सुख नील नहाने के पानी में डालकर उससे नित्य स्नान करें. घर के अंदर बने शौचालय को बुधवार एवं शनिवार के दिन तेजाब से साफ करें.
इन उपायों को करने से आपका राहु आपके लिए सकारात्मक परिणाम देने लगेगी आपकी किस्मत रातों-रात पलट सकती है.
January 22, 2025, 14:25 IST
कलयुग का राजा हैराहु,अगर प्रसन्न कर लिया तो बना देगा करोड़पति,जानिये आसान उपाय