सीवान में पारिवारिक कलह से परेशान होकर महिला ने जहर खा ली। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरसर का है, जहां बेटे और बहू की लगातार झगड़ों से तंग आकर महिला ने ये कदम उठाया। घायल की पहचान विश्वनाथ भगत की पत्नी सुशीला देवी के रूप में हुई है।
.
घटना के बाद परिजनों ने तत्काल सुशीला देवी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। सुशीला देवी ने सब्जी पर छिड़कने वाला जहर खा लिया था। जहर खाने के तुरंत बाद वह बेहोश हो गईं और उनकी स्थिति बिगड़ने लगी।
बेटे-बहू से पुलिस कर रही पूछताछ
मामले की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंच गई। थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास के नेतृत्व में पुलिस टीम पीड़िता के परिवार से पूछताछ कर रही है। विशेष रूप से बेटे और बहू से भी पूछताछ की जा रही है, जिनके झगड़ों की वजह से सुशीला देवी ने यह कदम उठाया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बेटे और बहू के बीच रोजाना झगड़े होते थे, जिससे सुशीला देवी काफी परेशान थीं। पारिवारिक कलह से तंग आकर उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।