HomeराशिफलRing Finger Palmistry: अनामिका उंगली खोलती है धन से जुड़े कई गहरे...

Ring Finger Palmistry: अनामिका उंगली खोलती है धन से जुड़े कई गहरे राज, जानें कितने भाग्यशाली हैं आप


Last Updated:

Ring Finger Palmistry: सामुद्रिक शास्त्र में व्यक्ति के शरीर के अंगों की बनावट व उनपर मौजूद चिन्ह या रेखाओं का आंकलन किया जाता है, जिससे आपके जीवन के बारे में बहुत कुछ पता लगाया जा सकता है.

Ring Finger Palmistry: अनामिका उंगली खोलती है धन से जुड़े कई गहरे राज, जानें कितने भाग्यशाली हैं आप

हाइलाइट्स

  • अनामिका उंगली से स्वभाव, करियर, धन का पता चलता है.
  • अनामिका पर सरल खड़ी रेखा धनी व्यक्ति का संकेत है.
  • अनामिका उंगली का बड़ा होना स्वाभिमान दर्शाता है.

Ring Finger Palmistry: सामुद्रिक शास्त्र एक ऐसा विज्ञान है जिसके माध्यम से व्यक्ति के शरीर की बनावट को देख कर उसके भविष्य और व्यक्तिव के बारे में बहुत कुछ जाना जा सकता है. जी हां, जैसे हथेली की रेखाओं को पढ़कर जीवन से जुड़ी कई बातों को जाना जाता है उसी प्रकार हाथों में मौजूद उंगलियों व उनकी बनावट को देखकर भी बहुत कुछ जाना जा सकता है.

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार आपकी अनामिका उंगली (हाथ की तीसरी उंगली) से आपके स्वभाव, करियर,धन आदि के बारे में पता लगाया जा सकता है. अनामिका उंगली को बोलचाल की भाषा में हम रिंग फिंगर भी कहते हैं. यह उंगली भी आपके बारे में बहुत कुछ बता सकती है. इसके में आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य व वास्तुसलाहकार डॉ. अरविंद पचौरी से विस्तार से जानते हैं.

यह रेखा बनाती है व्यक्ति को धनी
जिस व्यक्ति की अनामिका उंगली पर एक सरल खड़ी रेखा होती है जो निकलकर उंगली के पहले पर्व तक जाती है तो ऐसे व्यक्ति को सामुद्रिक शास्त्र में बहुत भाग्यशाली माना जाता है, इसके साथ ही ऐसे लोग बहुत धनवान भी माने जाते हैं.

यह भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि में लहसुन-प्याज खाने से लगता है पाप? जानें 9 दिनों इनसे बने भोजन का किया जाता है त्याग

ऐसे लोग जीते हैं सुखमय जीवन
ऐस व्यक्ति जिसकी अनामिका उंगली की सबसे करीब वाले स्थान पर कुछ सरल और खड़ी रेखाएं होती हैं वह हमेशा सुखमय जीवन जीता है. वहीं अगर किसी व्यक्ति की रेखाएं पहले पर्व से जाकर उंगली के जोड़ पर मिल जाती हैं तो ऐसा व्यक्ति बहुत प्रभावी होता है और अपनी बोली से लोगों को काबू में कर लेता है.

अनामिका उंगली का बड़ा होना
यदि किसी व्यक्ति जिसकी अनामिका उंगली की लंबाई तर्जनी उंगली से बड़ी है तो समझ जाएं कि वह एक स्वाभिमानी व्यक्ति है. बता दें कि ऐसे व्यक्ति का झुकाव अपने जीवनसाथी की ओर ज्यादा होता है.

अनामिका उंगली और तर्जनी का समान होना
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों के हाथ की तर्जनी उंगली और अनामिका उंगली की लंबाई समान होती है वह किसी की दखलंदाजी सहन नहीं करते साथ ही किसी की जिंदगी में भी इंटरफेयर नहीं करते हैं. ये लोग अपने जीवन में स्वतंत्र रहना पसंद करते हैं.

यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: चाणक्य नीति के अनुसार ये हैं अमीरी और सफलता को बनाए रखने के मूल मंत्र, आप भी कर सकते हैं फॉलो

अनामिका उंगली का छोटा होना
अगर किसी व्यक्ति की अनामिका उंगली छोटी हो तो उन्हें सतर्क रहना चाहिए. अनामिका उंगली का छोटा होना अशुभ होता है ऐसा व्यक्ति अपने जीवन में गलत राह पर चलने लगता है. ये लोग अपनी कला का गलत उपयोग भी कर सकते हैं.

homeastro

अनामिका उंगली खोलती है धन से जुड़े कई गहरे राज, जानें कितने भाग्यशाली हैं आप



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version