Homeबॉलीवुडsalman khan, shahrukh khan and amir reacts to Pahalgam attack | पहलगाम...

salman khan, shahrukh khan and amir reacts to Pahalgam attack | पहलगाम आतंकी हमले पर फूटा सलमान खान का गुस्सा: बोले- कश्मीर बन रहा नर्क, शाहरुख बोले- एकजुट रहें; आमिर खान ने भी जताया दुख


11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले के बाद बॉलीवुड में गहरा आक्रोश देखा जा रहा है। सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान जैसे बड़े सितारों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। उनका कहना है कि मासूमों की हत्या करना पूरी मानवता की हत्या के समान है।

सलमान खान ने एक्स पर लिखा, ‘ धरती का स्वर्ग कश्मीर अब नर्क में बदलता जा रहा है। निर्दोष लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। मेरी संवेदनाएं उनके परिवारों के साथ हैं। एक भी मासूम को मारना पूरी कायनात को मारने के बराबर है।’

शाहरुख खान ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने लिखा, ‘पहलगाम में हुई हिंसा के कपटी और अमानवीय कृत्य पर दुख और गुस्से को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। ऐसे समय में, हम केवल पीड़ित परिवारों के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर सकते हैं और अपनी गहरी संवेदना व्यक्त कर सकते हैं। हम एक राष्ट्र के रूप में एकजुट होकर मजबूत बनें और इस जघन्य कृत्य के खिलाफ इंसाफ सुनिश्चित करें।’

आमिर खान की टीम की तरफ से ही इस मामले में रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने लिखा, हम पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले से बेहद हैरान और परेशान हैं, जिसमें कई निर्दोष लोगों की जान चली गई और अनेक लोग गंभीर पीड़ा और दुख का सामना कर रहे हैं। हमारी गहरी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।’

वहीं, कई अन्य बॉलीवुड सितारों ने भी इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। संजय दत्त, अजय देवगन, जावेद अख्तर और प्रियंका चोपड़ा सहित कई हस्तियों ने इस हमले को बेहद दर्दनाक बताया है और मोदी सरकार से न्याय की मांग की है। पूरी खबर पढ़ें..

जानें क्या है पूरा मामला

बता दें, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल की दोपहर हुए आतंकवादी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के विंग द रेजिस्टेंस फ्रंट यानी TRF ने ली है। फायरिंग के बाद आतंकी भाग निकले। इंटेलिजेंस सूत्रों ने बताया कि पहलगाम अटैक में दो फॉरेन टेररिस्ट और दो लोकल आतंकी शामिल थे।

————-

इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़ें..

पहलगाम आतंकियों को मिलनी चाहिए फांसी, सेलेब्स ने की मांग:समय रैना बोले- रातभर सो नहीं पाया, आसिम ने कहा- कश्मीर की खूबसूरती डर में बदली

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरे देश में आक्रोश फैल गया है। हर कोई इस नृशंस घटना के लिए न्याय की मांग कर रहा है। बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत के सितारों ने इस हमले पर अपनी गहरी नाराजगी जताई है और दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की है। पूरी खबर पढ़ें..

खबरें और भी हैं…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version