रोहित शर्मा
आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस जिनका शुरुआती कुछ मुकाबलों में प्रदर्शन बेहतर देखने को नहीं मिला था अब उन्होंने शानदार वापसी करने के साथ अपने पिछले चार मैचों को जीतने के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप-4 में एंट्री कर ली है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें पहले बॉलर्स ने हैदराबाद को 143 रनों के स्कोर पर रोक दिया तो वहीं बल्लेबाजों ने इस टारगेट को सिर्फ 15.4 ओवर्स में हासिल करने के साथ टीम को 7 विकेट से शानदार जीत दिला दी। मुंबई इंडियंस के लिए इस मैच में सबसे बड़े हीरो तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट रहे जिन्होंने कुल 4 विकेट हासिल किए।
रोहित ने खेली अर्धशतकीय पारी, टीम को दिलाई आसान जीत
मुंबई इंडियंस की टीम को इस मैच में 144 रनों का टारगेट मिला था, जिसका पीछा करने के लिए रोहित शर्मा और रेयान रिकल्टन की ओपनिंग जोड़ी को मैदान पर भेजा गया। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए सिर्फ 13 रनों की साझेदारी देखने को मिली, जिसमें रिकल्टन सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे विल जैक्स ने रोहित का शानदार तरीके से साथ देने के साथ पहले 6 ओवर्स में ही टीम का स्कोर 56 रनों तक पहुंचा दिया। मुंबई इंडियंस की टीम को इस मैच में दूसरा झटका 77 के स्कोर पर उस समय लगा जब विल जैक्स को 22 के निजी स्कोर पर जीशान अंसारी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया।
वहीं यहां से रोहित और सूर्या की जोड़ी ने टीम को जीत तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। जिसमें रोहित ने 70 रनों की पारी खेली तो वहीं सूर्या के बल्ले से 40 रन देखने को मिले। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए गेंदबाजी में जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी और ईशान मलिंगा ने 1-1 विकेट हासिल किया। मुंबई इंडियंस की टीम अब प्वाइंट्स टेबल में 9 मैचों में 5 जीत और 4 हार के बाद 10 अंकों के साथ सीधे तीसरे नंबर पर पहुंच गई है।
बोल्ट और चाहर के झटकों से उबर नहीं पाई हैदराबाद की टीम
सनराइजर्स हैदराबाद टीम की इस मैच में बल्लेबाजी प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो वह बेहद ही निराशाजनक देखने को मिली, जिसमें हैदराबाद की टीम ने अपने शुरुआती 4 विकेट सिर्फ 13 रनों के स्कोर पर गंवा दिए। इसके बाद उन्होंने अपना 5वां विकेट 35 के स्कोर पर गंवा दिया। यहां से हेनरिक क्लासेन और अभिनव मनोहर की जोड़ी ने हैदराबाद की पारी को संभाला और दोनों के बीच हुई छठे विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी ने टीम को इस मैच में सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। हेनरिक क्लासेन के बल्ले से 71 रन देखने को मिले तो वहीं अभिनव मनोहर ने 43 रनों की पारी खेली। मुंबई इंडियंस के लिए गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट ने 4 विकेट हासिल किए तो इसके अलावा दीपक चाहर ने 2 जबकि हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह ने 1-1 विकेट लिया।
ये भी पढ़ें
सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL में 12 साल बाद देखा शर्मनाक दिन, होम ग्राउंड पर पहली बार हुआ ऐसा
जसप्रीत बुमराह ने पूरा किया टी20 में अपना खास तिहरा शतक, बने ऐसा करने वाले सबसे तेज भारतीय खिलाड़ी
Latest Cricket News