Homeछत्तीसगढपहलगाम में पर्यटकों की मौत से बालोद में उबाल: कांग्रेस ने...

पहलगाम में पर्यटकों की मौत से बालोद में उबाल: कांग्रेस ने आतंकवाद का पुतला फूंका, भाजपा ने पाकिस्तान का पोस्टर जलाया,संगठनों ने दी मौन श्रद्धांजलि – Balod News



पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में बालोद में प्रदर्शन

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा पर्यटकों की नृशंस हत्या के विरोध में बालोद में आक्रोश की लहर देखी गई। घटना के विरोध में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का पुतला दहन किया। वहीं, भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का पोस्टर जलाकर विरोध

.

भारत की प्रगति से घबरा गया है शत्रु देश, धर्म पूछकर की गई पर्यटकों की हत्या – यशवंत जैन भाजपा नेता यशवंत जैन ने कहा कि शत्रु देश को भारत और खासकर कश्मीर की प्रगति बर्दाश्त नहीं हो रही है। इसलिए सुनियोजित तरीके से पर्यटकों से धर्म पूछकर उनकी हत्या की गई। उन्होंने कहा कि कश्मीर में स्थितियां सामान्य हो चुकी हैं और अब करोड़ों की संख्या में सैलानी वहां पहुंचने लगे हैं। जिससे विरोधी देश और आतंक समर्थक बौखला गए हैं।

कश्मीर की शांति भंग करना चाहते हैं आतंकी भाजपा नेता ने कहा कि भारत के बढ़ते प्रभाव को रोकने और कश्मीर की शांति को भंग करने की नीयत से यह कायराना हरकत की गई है। यह हत्या उन बेगुनाहों की है, जिनका कोई कसूर नहीं था। जिससे देश के लोगों के मन में भारी गुस्सा है। उन्होंने मांग की कि आतंकवाद को जड़ से खत्म किया जाए और जो लोग आतंक का समर्थन करते हैं। उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो।

हर परिस्थितियों में कांग्रेस देश के साथ खड़ी है – चंद्रेश कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी ने कहा कि कांग्रेस हर चुनौतीपूर्ण और विपरीत परिस्थिति में देश और नागरिकों के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने कहा कि आतंकी हमला देश की एकता और अखंडता पर सीधा हमला है। हर भारतीय देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है।

जिले भर के पत्रकार हुए एकजुट, मोमबत्ती जलाकर दी श्रद्धांजलि बालोद के जय स्तंभ चौक पर जिला प्रेस क्लब की ओर से श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। जिसमें जिले भर के पत्रकार एकजुट होकर शामिल हुए। सभी पत्रकारों ने मोमबत्ती जलाकर दिवंगत पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष संतोष साहू ने कहा कि यह घटना अत्यंत निंदनीय है और पूरे देश का मन आहत है। उन्होंने विश्वास जताया कि सरकार और हमारी सुरक्षा एजेंसियां ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए हर संभव कदम उठाएंगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version