Last Updated:
कुछ लोग किराए के घर में जाने-अनजाने ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिससे कि वास्तुदोष उत्पन्न हो जाता है. ऐसे में उनका घर बनने में देरी या फिर कई तरह की रुकावटें आने लगती हैं.
किराए के मकान में की गई इन गलतियों से अपना घर बनाने में आ सकती हैं रुकावटें
Vastu Tips For Rented House: किराए के मकान में रहने वाले लोगों के मन में एक उम्मीद या कहें कि उनका सपना होता है कि एक दिन उनका अपना भी घर बनेगा और इसके लिए वो सिर्फ सपना ही नहीं देखते बल्कि कड़ी मेहनत भी करते हैं. कि जल्द उनका घर बने जिसमें वे सुकुन से रह सकें लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ लोग अपनी गलतियों के कारण इस सपने को पूरा नहीं कर पाते, खासकर वास्तु नियमों का पालन नहीं करते हैं.
ज्योतिषाचार्य व वास्तुशास्त्र के जानकार, डॉ. अरविंद पचौरी का कहना है कि व्यक्ति का अपना घर ना बनने के पीछे का एक कारण कुछ हद तक उसके किराए के घर में रहते हुए वास्तु के नियमों का पालन ना करना भी है। कुछ लोग जाने-अनजाने ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिससे कि वास्तुदोष उत्पन्न हो जाता है जिसके कारण उनका घर बनने में देरी होती है या फिर कई तरह की बाधाएं उत्पन्न होती हैं, तो आइए जानते हैं किराए के मकान में किन वास्तु नियमों का पालन करना बेहद जरुरी है.
किराए के मकान में इन वास्तु टिप्स को करें फॉलो
1. लकड़ी के दरवाजे
आपको बता दें कि अगर आप जिस किराए के घर में रह रहे हैं तो वहां कभी भी लकड़ी के दरवाजे नहीं होने चाहिए, क्योंकि लकड़ी खराब हो जाए या घुन लग जाए उसमें तो ऐसी लकड़ी के दरवाजे नकारात्मक ऊर्जा को घर में प्रवेश देते हैं और इससे घर की बरकत रुकती है. इसलिए हमेशा स्टील धातु से बना दरवाजा लगवाना चाहिए, जो कि शुभ माना जाता है. हालांकि आप उन्हें बदलवा नहीं सकते इसलिए पहले ले ऐसा घर चुनें जहां लकड़ी के दरवाजे ना हों या फिर घर का जल्द से जल्द बदल लें.
यह भी पढ़ें- Mulank 3 Love Life: प्यार में असफल लेकिन, शादी निभाने में परफेक्ट होते हैं इस मूलांक वाले लोग, आप भी जानें
2. घर में रोजाना जलाएं कपूर
वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में रोज शाम के समय पर कपूर या लोबान को जलाना चाहिए और इसका धुआँ पूरे घर में धुमाना चाहिए. इससे घर में सकारात्मकता आती है. माना जाता है कि किराए के मकान में बुरी शक्तियां जल्दी प्रभावित होती हैं.
3. टपकते हुए नल
घर में टपकते हुए नल होने से वास्तुदोष उत्पन्न होता है उसी प्रकार यदि किराए के घर में भी टपकते हुए नल हैं तो आप सबसे पहले उन्हें ठीक करवाएं नहीं तो आपको धन हानि होने लगेगी.
4. घर में ना रखें ये सामान
किराए के घर में अगर आपके बिजली का बंद पड़ा सामान रखा हुआ है या फिर बेकार टूटा सामान रखा है तो इसे जल्द घर से बाहर कर दें, क्योंकि ये नुकसानदायक व अशुभ माना जाता है.
5. घर में द्वार पर लगाएं शुभ चिन्ह
किराये के मकान में रहते हैं तो आपको अपने मुख्य द्वार पर हमेशा कोई शुभ चिन्ह लगाना चाहिए. जिससे कि नकारात्मक शक्तियां घर में प्रवेश ना करें. क्योंकि आप भले ही किसी और के घर में किराए से रह रहे हों लेकिन उसमें वास्तु ठीक रखने की जिम्मेदारी आपकी होगी.
March 18, 2025, 22:00 IST
किराए के मकान में की गई इन गलतियों से अपना घर बनाने में आ सकती हैं रुकावटें