Homeछत्तीसगढरायपुर क्राइम ब्रांच ने ईरानी डेरा में मारा रेड: सुबह 5...

रायपुर क्राइम ब्रांच ने ईरानी डेरा में मारा रेड: सुबह 5 बजे बदमाशों के घर पहुंची, आंख मलते हुए बाहर निकले बदमाश, पुलिस थाने लेकर आई – Raipur News


मंगलवार की सुबह 5 बजे पंडरी क्षेत्र के दलदल सिवनी स्थित ईरानी डेरा में क्राइम ब्रांच की टीम पहुंच गई।

रायपुर क्राइम ब्रांच ने सुबह 5 बजे पंडरी इलाके के ईरानी डेरा में रेड मारा है। इस एक्शन के दौरान बदमाश अपने घर से नींद में आंख मलते हुए बाहर निकले। फिर उन्हें पुलिस जीप में बैठाकर थाने लाया गया। जहां उनके अपराधों को लेकर पूछताछ की गई। फिर उनके वारंट क

.

दरअसल, शहर में क्राइम कंट्रोल करने के लिए SSP डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार क्राइम ब्रांच के अफसर लगातार बदमाशों को थाने बुलाकर परेड करवा रहे हैं। इसी कार्रवाई में मंगलवार की सुबह 5 बजे पंडरी क्षेत्र के दलदल सिवनी स्थित ईरानी डेरा में क्राइम ब्रांच की टीम पहुंच गई। इस टीम में महिला आरक्षकों को भी रखा गया था। जिससे कि बदमाशों के घर में महिलाएं और बच्चों को आपत्ति न हो।

इस एक्शन के दौरान बदमाश अपने घर से नींद में आंख मलते हुए बाहर निकले।

इलाके में दर्जनों मामले के हैं आरोपी

इस रेड कार्रवाई में पुलिस ने कई मकानों को चेक किया। इसमें ईरानी डेरा कॉलोनी में रहने वाले बदमाश यासीन अली और जमन अली को पकड़ा गया। यासीन अली के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट मारपीट और धमकी के मामले में स्थाई वारंट है, वहीं जमन अली के खिलाफ भी मारपीट जैसे कई मामले दर्ज हैं। इनके ऊपर इलाके में नशे का सामान बेचने का भी आरोप है।

इस रेड कार्रवाई में पुलिस ने कई मकानों को चेक किया।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version