Nazar Dosh Upay of Vehicle : इस भौतिक समय में हर आदमी जिंदगी की भागदौड़ में अपने सुख और आराम के लिए गाड़ी खरीदना चाहता है. अक्सर लोग गाड़ी ले लेते हैं और उसके बाद उनकी गाड़ी जब लोगों को दिखती है तो उनके परिवार या रिश्तेदार के अलावा पड़ोसी आदि की बुरी नजर उनके ऊपर पड़ जाती है. जिसके बाद अक्सर उनके बाहन से चोट एक्सीडेंट या बार बार खराब होना आदि लगा रहता है. ऐसी परिस्थिति से बचने के लिए हमें वाहन की नज़र उतारनी चाहिए. आज इस लेख के माध्यम से हम आपको वाहन की नजर उतारने के आसान उपाय बताने जा रहे हैं.
वाहन की नज़र उतारने के लिए ये उपाय अपनाए जा सकते हैं:
FIRST PUBLISHED : December 29, 2024, 09:03 IST