बिहार में VIP लोगों की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए सरकार 16 नई बुलेटप्रूफ कारें खरीदेगी। हर कार की कीमत करीब एक करोड़ होगी। इस खरीद के लिए गृह विभाग ने स्वीकृति दे दी है।
.
बिहार पुलिस मुख्यालय ने पहले ही इस प्रस्ताव को गृह विभाग के पास भेजा था। गृह विभाग की आरक्षी शाखा ने इसे मंजूरी देकर परिवहन विभाग को आगे की कार्रवाई के लिए भेज दिया है। इन गाड़ियों की खरीद पर कुल 15 करोड़ 99 लाख 11 हजार 440 रुपए खर्च किए जाएंगे। हर बुलेटप्रूफ कार की कीमत 99 लाख 94 हजार 465 तय की गई है।
इससे पहले 20 बुलेटप्रूफ गाड़ियों की खरीद का एक प्रस्ताव रद्द कर दिया गया था। अब उन्हीं के बदले नई गाड़ियों को खरीदा जा रहा है। ये कारें खासतौर पर उन VIP लोगों की सुरक्षा के लिए रहेंगी, जिन्हें उच्च स्तर की सुरक्षा दी जाती है।
बुलेटप्रूफ टोयोटा फॉर्च्यूनर गाड़ियों की खरीद के बाद राज्य में सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी, जिससे VIP लोगों की सुरक्षा में कोई कमी न रहे।
सचिवालय की सुरक्षा होगी और मजबूत, लगाए जाएंगे CCTV कैमरे
सचिवालय के सभी भवनों और परिसरों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए CCTV कैमरे लगाए जाएंगे। पुराने सचिवालय, अधिवेशन भवन, सिंचाई भवन, विकास भवन, सूचना भवन और विश्वेश्वरैया भवन में ये कैमरे लगाए जाएंगे। गृह विभाग ने इस योजना को मंजूरी दे दी है।
29 करोड़ 23 लाख होंगे खर्च
CCTV कैमरे लगाने में लगभग 29 करोड़ 23 लाख रुपए खर्च होंगे। इन कैमरों की मदद से सचिवालय आने-जाने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखी जाएगी।
कैमरे सचिवालय के हर प्रवेश द्वार, पार्किंग और गलियारों में लगाए जाएंगे, ताकि पूरी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इन कैमरों से सचिवालय के हर कोने की निगरानी की जाएगी। यह काम बेल्ट्रॉन के माध्यम से किया जाएगा