बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिली है। कहा जा रहा है कि लॉरेंस गैंग की तरफ से यह धमकी दी गई है। यह धमकी भरा कॉल करने वाले का दावा है कि वह लगातार पप्पू यादव के कई ठिकानों की रेकी कर रहा है और उसे जान से मार डालेगा। इतन
.
पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को दो कौड़ी का गुंडा बताया था
12 अक्टूबर मुंबई में बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मर्डर की जिम्मेवारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। 13 अक्टूबर को पप्पू यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग को दो कोड़ी का गुंडा बताते हुए धमकी दी थी।
उन्होंने कहा था, ‘कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में इस लॉरेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा’। पप्पू यादव ने अपनी पोस्ट में देश को लेकर विवादित शब्दों का भी इस्तेमाल किया था।
उन्होंने एक्स पर लिखा था- यह देश है या हिजड़ों की फौज, एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती देकर लोगों को मार रहा है, सब मूकदर्शक बने हैं। कभी मूसेवाला, कभी करणी सेना के मुखिया, अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला। कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में इस लॉरेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा।’
खबर लगातार अपडेट हो रही है…
ये खबर भी पढ़िए…
पप्पू यादव बाबा सिद्दीकी के घर पहुंचे,सलमान से बात की:लॉरेंस विश्नोई को दो कौड़ी का गुंडा बताया था; बोले- मैं हर परिस्थिति में सलमान के साथ हूं
लॉरेंस बिश्नोई गैंग से सलमान खान को मिल रही धमकियों के बीच पूर्णियां सांसद पप्पू यादव ने एक्टर से बात की है। उन्होंने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया एक्स पर दी है। उन्होंने कहा कि मुंबई में सलमान खान से मुलाकात तो नहीं हो पाई। मैं उन्हें आश्वस्त कराना चाहता हूं…मैं हूं ना। 12 अक्टूबर को मुंबई में पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी की हुई हत्या के बाद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को चैलेंज किया था। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर 24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सफाया करने की धमकी दी थी। अब मुंबई जाकर बाबा सिद्दीकी के बेटे से गुरुवार रात मुलाकात की। पूरी खबर पढ़िए…